फिल्म निर्देशक 'इम्तियाज अली' ने चखा राजस्थानी दाल बाटी चूरमा का स्वाद

 


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । 'आईफा अवार्डस' में शिरकत करने जयपुर पधारे प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक 'इम्तियाज अली' ने अपनी टीम के साथ रामगंज बाजार घोड़ा निकास रोड़ स्थि​त 'अन्नपूर्णा पवित्र भोजनालय' पर प्रसिद्ध राजस्थानी डिश दाल,बाटी,चूरमा का स्वाद चखा । डीडी राजस्थान पर प्रसारित 'देसी रसाई' कार्यक्रम में बैस्ट देशी फूड हेतु प्रशंसित इस भोजनालय की खासयित यह है कि यहाँ भोजन गाय के गोबर से बने देसी कंड़ो(उपलों) पर पकाया जाता है। भोजन के स्वाद से लाजवाब होकर निर्देशक इम्तियाज अली ने भोजनालय के मालिक राहुल खण्डेलवाल को मुम्बई आने का न्यौता भी दिया।

--------------
ADVERTISMENT 👇
----------------------