जोधपुर में 'मानवतावादी विश्व समाज' ने किया अंधविश्वास मुक्ति का आग़ाज


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जोधपुर । निम्बा नीमड़ी चौराहा मण्डोर जोधपुर स्थित एफडीडीआई आडोटोरियम में मानवतावादी विश्व समाज की ओर से प्रात: 10 से सांय 5 बजे के बीच एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में देश के विभिन्न स्थानों से आए जागरूक नागरिकों ने एक जुट होकर देश से अंधविश्वास एवं पाखंड को समाप्त करने का संकल्प व्यक्त किया । सम्मेलन में राजस्थान कैडर के आईपीएस एवं वर्तमान में आई.जी.पुलिस (मानवाधिकार) किशन सहाय ने मुख्य वक्ता एवं संरक्षक की भूमिका में थे । सम्मेलन के आयोजन में जोधपुर प्रभारी सुरेश नागौरा एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जयपुर से जन संप्रभुता संघ के अध्यक्ष अनिल यादव एवं मुख्य महामंत्री दीपेन्दु भूषण गुहा ने भी सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

मुख्य वक्ता के रूप में आईपीएस किशन सहाय का सम्बोधन खबर के साथ संलग्न है । 



-------------------------
ADVERTISMENT 👇
-------------------------------