बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,ब्यावर । नवसृजित जिले ब्यावर के 28 सैक्टरों में सैक्टर 18 के 9 में से 4 बी.एल.ओ. को उप—जिला निर्वाचन अधिकारी ब्यावर द्वारा मोमेन्टो व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। नरेन्द्रसिंह वरिष्ठ अध्यापक / बीएलओ सुपरवाईजर (कोबटड़ा) नं. 18 ने बताया कि मेरे सेक्टर में कुल नौ बूथ है। नौ में से पांच बीएलओ ने निर्वाचन शाखा द्वारा आवंटित लक्ष्य का लगभग डेढ़ गुना (150%) से भी अधिक कार्य कर अग्रणी रहा।
उल्लेखनीय है कि 76वें गणतंत्र दिवस पर सुपरवाईजर नरेन्द्रसिंह व बीएलओ को रा.उ.मा.वि. कोटड़ा ब्लॉक जवाजा में पंचायत प्रशासक व भूतपूर्व सरपंच लाडूसिंह जी व वार्ड पंचों ने विद्यालय प्रशासन द्वारा साफा व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। सुपरवाईजर श्री नरेन्द्रसिंह को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाना था, लेकिन तकनीकी कारणों से राज्य स्तर पर सम्मानित नहीं किया जा सका।
------------------
ADVERTISMENT 👇.