श्रीकृष्ण विचार व जनसमरसता सांस्कृतिक सम्मेलन सम्पन्न

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर' द्वारा आयोजित 'श्री कृष्ण विचार व जन समरसता सांस्कृतिक सम्मेलन' खोज्जियों की ढ़ाणी,मुहाना सब्जी मंडी के निकट स्थित एक निजी परिसर में सम्पन्न हुआ। 

अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल यादव के अनुसार सम्मेलन का मकसद जनमानस के बीच भगवान श्रीकृष्ण के विचारों का बीजारोपण करना तथा समाज में समरसता का वातावरण पैदा करना था। 


सम्मेलन का शुभारम्भ प्रात: 11.30 बजे राजस्थान के राज्यपाल महामहिम हरिभाऊ बागड़े के कर कमलो से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । कार्यक्रम में  राज्यपाल महामहिम हरिभाउ बागड़े के अतिरिक्त, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अशोक यादव, राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री  झाबर सिंह खर्रा, बगरू विधायक  कैलाश वर्मा, से.नि. न्यायमूर्ति राजेन्द्र प्रसाद यादव,  एवं ब्रिगेडियर करतार सिंह यादव ने मंच की शोभा बढ़ाई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री एवं राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के वर्तमान चेयरमैन  हंसराज गंगाराम अहीर थे जोकि अपरिहार्य कारण से अनुपस्थित रहे । जयपुर ​नगर निगम की महापौर कुसुम यादव ने भी समारोह में शिरकत की ।


महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अशोक यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर करतार सिंह यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व मुख्य प्रवक्ता अनिल यादव,राष्ट्रीय महामंत्री राम बालक प्रसाद, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य न्यायमूर्ति  राजेन्द्र प्रसाद यादव,राष्ट्रीय सचिव  अशोक सिंह यादव एवं  हरि नारायण यादव, महासभा के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष करण सिंह यादव,  रविकांत महाराज, संस्थापक सदस्य कर्नल शिवराज सिंह यादव, भूप सिंह यादव व योगेन्द्र यादव एवं मुहाना निवासी प्रभुदयाल यादव की ओर से महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का बुके,शाल एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।  


महासभा के राजस्थान प्रदेश सचिव हितेश यादव, मध्य प्रदेश सदस्य देवी सिंह यादव, कोटा से रमेश चंद अहीर एवं त्रिलोक यादव, दिल्ली से नम्रता यादव, राजवीर यादव,  विमलेश यादव, हरियाणा से धर्मपाल यादव, वीरेन्द्र यादव द्वारा नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।

महासभा की जयपुर मुहाना सांगानेर इकाई की ओर से दुर्गालाल यादव, हरिनाराण गणवाल, प्रभुनारायण देवता, गणेश गणवाल, सरपंच शंकर यादव, बाबूलाल खडोतिया, गिरधारी ठकुरान, सीताराम बाड़गर, सीताराम कलालिया चौमू, रामचन्द्र मडोरिया, डॉ.सुरेश यादव, हरिनारायण गोठी, हीरालाल हूडा शिकारपुरा, बाबूलाल यादव दादिया सहित अनेक गणमान्य सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा बगरू विधायक कैलाश वर्मा का पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया गया।

महासभा के उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर करतार सिंह ने स्वागत संबोधन दिया । महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य न्यायमूर्ति  राजेन्द्र प्रसाद यादव ने समाज की एकता एवं स्वयं में कृष्णत्व पैदा करने करने पर बल दिया । यादव ने कहा पूजा गुणों की होती है अत: गलत करने से डरो । 

कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने कहा कि मुहाना क्षेत्र शिक्षा व रीयल स्टेट का हब है, यहाँ काफी संख्या में किसान वर्ग रहता है और मैं 36 कौम की जाजम का सम्मान करने वाले यादव समाज का वकील हूँ और यादव समाज की ओर से राज्य सरकार के सामने यह प्रस्ताव रखता हूँ कि यादव समाज को मुहाना क्षेत्र में करीब 5 एकड़ जमीन सामूहिक गतिविधियों के लिए रिआयती दरों पर आवंटित की जाए । 


कार्यक्रम के दौरान नगरीय विकास मंत्री  झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि हमारे समाज को सबसे बड़ा खतरा संस्कार विहीन लोगों की बढ़ती आबादी से है । मातृशक्ति की जिम्मेदारी है कि वो नई पीढ़ी को संस्कारों एवं सदगुणों से सींचें । कार्यक्रम के दौरान खर्रा ने यादव समाज को आश्वासन दिया कि जब भी अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर की ओर से रिआयती जमीन के लिए उनके विभाग में विधिवत प्रक्रिया से आवेदन किया जाएगा, राज्य सरकार उसपर सकारात्मक रूख अपनाने में देरी नहीं करेगी ।

महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने अपने संबोधन में कहा कि आज से 5200 साल पूर्व भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिया गया गीता—उपदेश आज भी सम्पूर्ण विश्व के लिए अनुकरणीय है। श्रीकृष्ण ने सारथी के रूप में अर्जुन को किंकर्तव्यविमूठ होने से रोका तथा न्याय व धर्म की रक्षा के लिए अपने परिजनों के विरूद्ध भी गांडीव उठाने को प्रेरित किया। महामहिम ने कहा कि कृष्ण बांसुरी एवं सुदर्शन दोनों के उचित प्रयोग के उदाहरण हैं, कृष्ण सुदामा की मित्रता हमें मित्रता को सहज सम्मान देने की प्रेरणा देती है ।


अखिल भारतीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अशोक यादव ने महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े को महासभा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थिति देने व समाज की ओर से किए  ' नागरिक अभिनंदन' को स्वीकार करने को लेकर धन्यवाद दिया । डॉ. यादव ने 'अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर' की मुहाना क्षेत्र मे रिआयती दर पर 5 एकड़ जमीन की मांग को स्वीकार करने को लेकर  बगरू विधायक श्री कैलाश वर्मा एवं नगरीय विकास मंत्री श्री झाबरमल खर्रा का महासभा की ओर से आभार प्रकट किया । श्री अशोक यादव ने लोगों से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों पर चलते हुए शराब, मांसाहार, धूम्रपान से बचने तथा असमानता का विरोध करते हुए सदैव शोषित व वंचित का साथ देने की अपील की ।

 करीब एक हजार अतिथियों की मौजूदगी में आयोजित उक्त भव्य समरसता सम्मेलन का समापन दोपहर में सहभोज के साथ हुआ । कार्यक्रम के दौरान मेघावी छात्र रावनक्श यादव का सम्मान भी किया गया।

महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं मुख्य प्रवक्ता अनिल यादव ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम से जुड़ी पूरी टीम, देशभर से पधारे महासभा के पदाधिकारियों , यादव समाज व मुहाना क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों, मीडिया के साथियों एवं कार्यक्रम में पधारे सम्मानित अतिथियों को बधाई दी है ।

समारोह का वीडियो फुटेज  👇



-----------------------------
ADVERTISMENT
-----------------------------