अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल यादव के अनुसार सम्मेलन का मकसद जनमानस के बीच भगवान श्रीकृष्ण के विचारों का बीजारोपण करना तथा समाज में समरसता का वातावरण पैदा करना था।
महासभा की जयपुर मुहाना सांगानेर इकाई की ओर से दुर्गालाल यादव, हरिनाराण गणवाल, प्रभुनारायण देवता, गणेश गणवाल, सरपंच शंकर यादव, बाबूलाल खडोतिया, गिरधारी ठकुरान, सीताराम बाड़गर, सीताराम कलालिया चौमू, रामचन्द्र मडोरिया, डॉ.सुरेश यादव, हरिनारायण गोठी, हीरालाल हूडा शिकारपुरा, बाबूलाल यादव दादिया सहित अनेक गणमान्य सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा बगरू विधायक कैलाश वर्मा का पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया गया।
महासभा के उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर करतार सिंह ने स्वागत संबोधन दिया । महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य न्यायमूर्ति राजेन्द्र प्रसाद यादव ने समाज की एकता एवं स्वयं में कृष्णत्व पैदा करने करने पर बल दिया । यादव ने कहा पूजा गुणों की होती है अत: गलत करने से डरो ।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने कहा कि मुहाना क्षेत्र शिक्षा व रीयल स्टेट का हब है, यहाँ काफी संख्या में किसान वर्ग रहता है और मैं 36 कौम की जाजम का सम्मान करने वाले यादव समाज का वकील हूँ और यादव समाज की ओर से राज्य सरकार के सामने यह प्रस्ताव रखता हूँ कि यादव समाज को मुहाना क्षेत्र में करीब 5 एकड़ जमीन सामूहिक गतिविधियों के लिए रिआयती दरों पर आवंटित की जाए ।
करीब एक हजार अतिथियों की मौजूदगी में आयोजित उक्त भव्य समरसता सम्मेलन का समापन दोपहर में सहभोज के साथ हुआ । कार्यक्रम के दौरान मेघावी छात्र रावनक्श यादव का सम्मान भी किया गया।
महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं मुख्य प्रवक्ता अनिल यादव एवं राष्ट्रीय मुख्य महामंत्री हनुमान सहाय यादव ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम से जुड़ी पूरी टीम, देशभर से पधारे महासभा के पदाधिकारियों , यादव समाज व मुहाना क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों, मीडिया के साथियों एवं कार्यक्रम में पधारे सम्मानित अतिथियों को बधाई दी है ।