कुटीर उद्यमियों की जाजम बैठक में मशीनीकरण और बेरोजगारी पर चिंता


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । सांगानेर के शिकारपुरा रोड स्थित सीताराम मंदिर में आयोजित "कुटीर उद्योग बचाओ, लोकतंत्र बचाओ" की जाजम बैठक में सांगानेरी हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग कुटीर उद्यमियों ने लोकतंत्र और रोजगार संकट पर गहरी चिंता व्यक्त की। इस सभा में मुख्य रूप से 1944 में स्थापित केलिको प्रिंटर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के लोकतांत्रिक ढांचे पर मंडराते संकट पर विचार किया गया।

जाजम बैठक की अध्यक्षता छीपा समाज के अध्यक्ष राम स्वरूप गोठरवाल ने की और राष्ट्रीय पुरस्कृत अवधेश कुमार पांडे के साथ जगदीश कोठीवाल, आनंदीलाल छीपा, प्रशांत छीपा ने भी भाग लिया।

सांगानेर विकास नागरिक मंच के राजेंद्र कुम्भज ने बताया कि दो दिन पूर्व दिवाली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मुलाकात में अपनी 4 दशक पुरानी मांग को दोहराते हुए कहा कि सांगानेर को शिल्प शहर का दर्जा देकर राज्य सरकार से आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इससे क्षेत्र के शिल्प उद्योगों का विकास संभव हो सकेगा।

बैठक में एडवोकेट राजेश भारत ने कहा कि मशीनीकरण और डिजिटलीकरण के बढ़ते प्रभाव ने कारीगरों के पारंपरिक कौशल के लिए नई चुनौतियाँ खड़ी कर दी हैं। इसका परिणाम यह हुआ है कि शिल्पकारों को रोजगार संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनका जीवनयापन कठिन हो गया है। राजेश भारत ने इस चुनौतीपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए समाज को एकजुट होकर समाधान की पहल करने की आवश्यकता पर बल दिया।

हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग मिशन के दिनेश छीपा ने इस सभा को सांगानेरी हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग कुटीर उद्योग को संरक्षित करने और इसके पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने के प्रयास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास कारीगरों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।


अरविंद श्री विद्या मंदिर के लाजपतराय कुमावत ने सुझाव दिया कि हाथ की कारीगरी को शिक्षा में वैकल्पिक रूप से शामिल किया जाए, जिससे भविष्य में कारीगरों की कमी को पूरा किया जा सके।


प्रेम लता सेठी ने कहा कि इस क्षेत्र की महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें वित्तीय सहायता और आरक्षण प्रदान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को विशेष अनुदान मिलने से उनका सशक्तिकरण और कुटीर उद्योग में योगदान बढ़ेगा।

यह बैठक सांगानेरी हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग कुटीर उद्योग के संरक्षण, कारीगरों के भविष्य को सुरक्षित करने, और क्षेत्र के समग्र विकास के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

जाजम बैठक के समापन के धन्यवाद ज्ञापन से पूर्व बृज बल्लभ उदयवाल ने कहा कि सन 1981 की बाढ़ में बह गए राजपरिवार द्वारा प्रदत्त सांगानेरी हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग के सामूहिक सुविधा केंद्र के दुबारा निर्माण नही होने के कारण सांगानेर के विधायक और राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा को भौगोलिक संकेतक पंजीकृत सांगानेरी हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग के स्थान पर मशीन की विधि से प्रिंटेड नकली दुपट्टे धारण करने पड़ रहे है इसका मुझे बहुत दुख है।

----------------------

ADVERTISMENT

--------------------------