श्रीकृष्ण विचार व जनसमरसता सम्मेलन कल 28 नवम्बर को


 'अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर' द्वारा कल 28 नवम्बर 2024 को वडल्लया हनुमान मंदिर,खोज्जियों की ढ़ाणी,मुहाना सब्जी मंडी ,रिंग रोड़ स्थित एक विद्यालय परिसर में  'श्री कृष्ण विचार व जन समरसता सांस्कृतिक सम्मेलन' का आयोजन किया जाएगा । 

संस्था अध्यक्ष अशोक यादव के अनुसार प्रात: 11 से 2 बजे की बीच आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के कर कमलो से प्रस्तावित है, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री एवं राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के वर्तमान चेयरमैन श्री हंसराज गंगाराम अहीर होगे । इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मदन राठौड, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, स्वायत्त शासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा, उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक के चेयरमैन श्री संतराज यादव, बगरू विधायक श्री कैलाश वर्मा, से.नि. न्यायमूर्ति राजेन्द्र प्रसाद यादव, आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन प्लेयर कमेटी के चेयरमैन पूर्व न्यायामूर्ति रवींद्र सिंह यादव सहित अनेक गणमान्य लोग शिरकत करेगें । 

अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर के प्रवक्ता अनिल यादव के अनुसार सम्मेलन का मकसद जनमानस के बीच भगवान श्रीकृष्ण के विचारों का बीजारोपण करना तथा समाज में समरसता का वातावरण पैदा करना है। 

संस्था के मुख्य महामंत्री हनुमान सहाय यादव ने लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।

समारोह स्थल की लोकेशन का लिंक निम्नानुसार है —


----------------------------------
ADVERTISMENT
----------------------------------



Popular posts
प्रस्तावना से 'समाजवादी' व 'पंथ निरपेक्ष' शब्द हटाने संबंधी याचिका खारिज करने के फैसले का स्वागत
चित्र
एससी / एसटी एक्ट तथा पॉक्सो एक्ट में , किसी भी प्रकार का समझौता कोई मायने नहीं रखता : सुप्रीम कोर्ट
चित्र
गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?
चित्र
कुटीर उद्यमियों की जाजम बैठक में मशीनीकरण और बेरोजगारी पर चिंता
चित्र