सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । सांगानेर को क्राफ्ट सिटी का दर्जा दिलाने के लिये सांगानेर विकास नागरिक मंच की ओर से अरविन्द श्री विद्या मंदिर स्कूल मे सांगानेर के स्थानीय निवासियों द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र कुम्भज ने कहा की बैठक का उद्देश्य अति प्राचीन विश्व विख्यात सांगानेर के हस्तशिल्प उद्योगो को क्राफ्ट सिटी का दर्जा दिलाना है । 

कार्यक्रम मे सांगानेर संयोजक एडवोकेट श्रीप्रकाश तिवाडी एवं नगर निगम उपायुक्त डॉ गोवेर्धन लाल शर्मा ने कहा की सांगानेर के उद्योगो का विशेष महत्व है। इतिहासकार रामानंद राठी ने कहा की सांगानेर का इतिहास एवं यहाँ के उद्योगो का प्राचीन महत्व है। समाजसेवी एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने कहा की सांगानेर मे देश के प्रत्येक हिस्से से आये लोगो को रोजगार मिलता है एवं वर्तमान मे लाखो की संख्या मे मजदूर यहाँ की रंगाई छपाई एवं कागज उद्योग से रोजगार प्राप्त कर रहे है । शिक्षाविद लालपत कुमावत ने कहा की क्राफ्ट सिटी के लिये सांगानेर के सभी लोगो को एकजुट होना जरूरी है ।

चर्चा के दौरान उपायुक्त गोवेर्धन लाल शर्मा एवं सांगानेर के इतिहास पर पुस्तक लिख रहे रामानंद राठी का सम्मान किया गया ।


कार्यक्रम मे सांगानेर के उधमी ओमप्रकाश रावत, वीरेंद्र कुमावत, नेशनल अवार्डी अवधेश पांडे, दिनेश छीपा, प्रेम देवी, गोविन्द हटवाल, रामप्रकाश घीवाला, घनश्याम कूलवाल,समाजसेवी सवाई सिंह, प्रोफेसर राजेश चौधरी, उमा शर्मा, डॉ.प्रशांत कुम्भज, स्थानीय पार्षदो,व्यापार मंडल के सदस्यों समेत बड़ी संख्या मे लोगो ने हिस्सा लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता आरती शर्मा द्वारा की गयी एवं कार्यक्रम संचालन बृजबल्ल्भ उदयवाल ने किया।

------------------------------
ADVERTISMENT
------------------------------


















Popular posts
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में आयुष केयर्स प्राइमरी ट्रॉमा केअर ट्रेनिंग सेंटर का उदघाटन
चित्र