गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छुपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ?

बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । '' गाँव तो पहुँच गया,लेकिन अपने ही घर में नहीं घुस पा रहा हूँ, हाथ पैर तोड़ने एवं हत्या के भय से जगह—जगह छिपता घूम रहा हूँ, लेकिन आखिर कब तक ? ये सवाल है करौली के हिंडौन थाना क्षेत्र के फुलवाड़ा गांव के रहने वाले थानसिंह (42) का जोकि ना सिर्फ शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर, अनपढ़ तथा अविवाहित है वरन् अपने ही छोटे भाई लक्ष्मीनारायण उर्फ लच्छी पुत्र स्व.मिश्रानाथ योगी द्वारा प्राणघातक मारपीट करने, कमाई लूटने,घर से बाहर निकालने एवं अपने हिस्से की पुश्तैनी रिहाईश (पाटौल) को चचेरे परिवार के ही दबंगों (जगन्नाथ/जगन,समंदर,वैघनाथ) के साथ मिलकर बेचने का प्रयास करने से बेहद परेशान है। 

बैस्ट रिपोर्टर द्वारा इस मामले में पहले भी समाचार प्रकाशित कर थाना प्रभारी से लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों तक मामले को पहुँचाया जा चुका है। गांव जाने से पूर्व थानसिंह (सम्पर्क 9875833359 ) ने पुन: बैस्ट रिपोर्टर कार्यालय सम्पर्क किया तथा अपना एक वीडियो भी रिकार्ड कराया जिसमें उसने अपने छोटे भाई लक्ष्मीनारायण उर्फ लच्छी द्वारा अपने चाचा एवं चाचा के दो बेटों की सहायता से हत्या एवं अंगभंग करने की आशंका जताई है तथा पुलिस व प्रशासन से गुहार लगाई है कि वो उसे अपने छोटे भाई लक्ष्मीनाराण उर्फ लच्छी एवं उसका साथ देने वाले चचेरे परिवार के सदस्यों चाचा जगन/जगन्नाथ, चचेरे भाई वैधनाथ व समंदर के आतंक व अपनी मेहनत की कमाई की लूट से मुक्त कराए तथा उसे अपने घर में प्रवेश दिलवाए । 

विदित हो कि कुछ समय पूर्व लक्ष्मीनाराण उर्फ लच्छी ने बड़े भाई थानसिंह के सामने के उपर के दो दांत भी तोड़ दिए थे परन्तु लोकलाज व मां के समझाने पर उसने पुलिस कार्यवाही नहीं की।   

उल्लेखनीय है कि थानसिंह का इसी 15 जुलाई 2024 को एक्सीडेट हो गया था जिसमें उसकी हँसली (गले के पास वाली पसली) टूट गई थी, दुर्घटना के बाद असहाय स्थिति में देखकर उसके छोटे भाई ने उसके बैंक में जमा एक लाख रूपए मांगे तथा मना करने पर 24 जुलाई को घर से बाहर निकाल दिया था। इस घटना के बाद पहली बार थानसिंह अपने गांव गया है परन्तु खबर के प्रकाशन तक थानसिंह अपने ही घर ने नहीं घुस सका है तथा भयभीत होकर गांव के अन्य परिवारों में शरण लेता घूम रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैस्ट रिपोर्टर पूर्व में खबर के प्रकाशन से नाराज होकर आरोपित लोग उसे ढूंढ रहे हैं, बार बार फोन करके उसकी लोकेशन जानना चाह रहे हैं, हो सकता है कि वो उसे ढूंढ लें तथा थानसिंह की आशंका हकीकत का रूप धारण कर ले ।

पीडित की ओर से 'बैस्ट रिपोर्टर'न्यूज एक बार पुन : जिला प्रशासन व पुलिस से मांग करता है कि वो मामले को गंभीरता से ले तथा मानवीय व संवेदनशील नजरिए से मामले में हस्तक्षेप कर पीड़ित को आतंकित करने वाले लक्ष्मीनाराण उर्फ लच्छी एवं उसके साथियों पर अविलम्ब,कानून सम्मत एवं कठोर कार्यवाही अमल में लाए और ये सुनिश्चित करे कि भविष्य में असहाय व निर्दोष थानसिंह के साथ किसी भी प्रकार की​अनहोनी ना हो सके।  

ख़बर के साथ बैस्ट रिपोर्टर कार्यालय में रिकार्ड किया गया वीडियो भी अवलोकनार्थ संलग्न किया जा रहा है ।


--------------------------------


Popular posts
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले एवं आगजनी की एफडीसीए ने की कड़े शब्दों में निंदा
चित्र
सांगानेर को क्राफ्ट सिटी बनाने के लिये स्थानीय नागरिकों की बैठक सम्पन्न
चित्र
आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित
चित्र
मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी व न्यूरो इंटरवेंशन से ब्रेन स्ट्रोक पर हुआ राष्ट्रीय सेमिनार
चित्र
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में आयुष केयर्स प्राइमरी ट्रॉमा केअर ट्रेनिंग सेंटर का उदघाटन
चित्र