पिछले माह भीलवाडा जिले में मोहर्रम के अवसर पर पारोली, मांडल, रायला, भीमगंज, कोतवाली, कोटडा सहित अन्य जगहों पर दो समुदाय बीच झडप हुई थी। एवं भीलवाडा में एक गाय पर आग लगाने का मामला भी सामने आया था। इन सभी घटनाओं को लेकर हुई छुटपुट झडप एवं विवाद के बाद एपीसीआर के प्रदेश अध्यक्ष तथा महासचिव ने वहां का दौरा कर स्थानीय निवासियों एवं छुटपुट झडप में जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ उनके परिजनों से मुलाकात कर जमीनी हकीकत को जानने की कोशिश की।
दौरे के दौरान उदयपुर जिला अध्यक्ष एडवोकेट कमर हुसैन ने पिछले दिनों एपीसीआर की ओर से हुए लीगल कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए पिछले दिनों हुए कुछ घटनाओं के बारे में अवगत करवाया।
वहीं एपीसीआर के महासचिव मुजम्मिल रिजवी ने जिले में एपीसीआर की ओर से हो रहे कानूनी जागरूकता के कार्यक्रमों की जानकारी ली तथा आमजन के लिए कानूनी जागरूकता प्राप्त करने के लिए फोल्डर, पम्पलेट वितरित करवाए।
इस मौके पर भीलवाडा एवं उदयपुर जिले के कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा पीडितों की मदद करने के लिए लीगल अवेरनेस प्रोग्राम किए जाएं, और एपीसीआर कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया।
---------------------
ADVERTISMENT