आर्च कॉलेज ने क्रिएटिविटी और इनोवेशन हेतु शिक्षकों और स्कूलों को किया सम्मानित


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल) । आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एंड बिज़नेस ने डिज़ाइन कल्चर कोक्रिएट स्कूल डिज़ाइन अवार्ड्स 2024 का आयोजन किया, जिसमें उन स्कूलों और टीचर्स को सम्मानित किया गया जिन्होंने एजुकेशन में क्रिएटिविटी और इनोवेशन को बढ़ावा दिया है। इस साल, इस इवेंट में देश भर से 52 स्कूलों से 105 सबमिशन प्राप्त हुए, जो स्कूल एजुकेशन के क्षेत्र में डिज़ाइन थिंकिंग और इनोवेशन को लागू करने में बड़ी भूमिका निभा रहे है । 

आर्च  कॉलेज की डिज़ाइन कल्चर को-क्रिएट पहल का उद्देश्य स्कूल एजुकेशनल या शुरुवाती शिक्षा में डिज़ाइन थिंकिंग को शामिल करना है, जिसे अब सीबीएसई और नई शिक्षा पद्धति में भी शामिल किया जा चुका है। 

इस दौरान समारोह में मुख्य अतिथि वर्ल्ड डिज़ाइन ऑर्गनाइज़ेशन के प्रेसिडेंट  प्रो प्रद्युम्न व्यास, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में डॉ. लता वैद्यनाथन, निदेशक, ज्ञान भारती स्कूल उपस्थित थीं। अन्य प्रमुख अतिथियों में बीजेपी के नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर अरुण चतुर्वेदी और संदीप सेठी शामिल हुए। 

अवार्ड कैटेगरीज और विनर्स:

आउटस्टैंडिंग क्रिएटिव स्कूल अवार्ड्स कैटेगरी में दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 45, गुरुग्राम, द पैलेस स्कूल, जयपुर और डीएवी पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम को सम्मानित किया गया ।

इनोवेटिव टीचर कैटेगरी में ऐशा गहलोत, मयूर चोपसनी स्कूल, जोधपुर, परमिता बोस, आर.एन. पोदार स्कूल, मुंबई,  दिव्य दुआ, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 45, गुड़गांव, अरुण जोशी, भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम, जयपुर  और नम्रता घोष भौमिक, एचडीएफसी स्कूल, गुड़गांव

आउटस्टैंडिंग आर्ट और डिज़ाइन डिपार्टमेंट में महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल, जयपुर,  दिल्ली पब्लिक स्कूल, जयपुर और महावीर सीनियर मॉडल स्कूल, दिल्ली को सम्मानित किया गया ।  

डिज़ाइन लीडरशिप अवार्ड फॉर प्रिंसिपल्स:

•अदिति मिश्रा, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 45, गुरुग्राम

•डॉ. संगीता अरोड़ा, कोठारी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा

•कंचन जोशी, सिग्नस वर्ल्ड स्कूल, वडोदरा

आर्च  कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एंड बिज़नेस की डायरेक्टर और फाउंडर अर्चना सुराणा ने कहा: “ये अवार्ड्स स्कूल एजुकेशन सिस्टम के उन हीरोज़ को सेलिब्रेट करते हैं जो बच्चों में क्रिएटिविटी और इनोवेशन को निखारने के लिए निरंतर प्रयास करते हैं। हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है और हम अर्ली एजुकेशन में डिज़ाइन थिंकिंग की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा की डिज़ाइन इंडिया को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया जिसमे स्कूलों को बड़ा योगदान देना होगा ।उन्होंने घोषणा करते हुए बताया की बहुत जल्द आर्च कॉलेज स्कूलों में डिज़ाइन क्लचर इनोवेशन सेंटर खोलेगा जिससे स्कूल छात्रों को डिज़ाइन से संबंधित उपयोगी जानकारी हासिल होगी  । 

इस मौक़े पर वर्ल्ड  डिज़ाइन ऑर्गनाइज़ेशन के प्रेसिडेंट  प्रो प्रद्युम्न व्यास ने  कहा कि स्कूलों को चाहिए कि वो छात्रों को डिज़ाइन की जानकारी दें उनको डिज़ाइन के प्रति शिक्षित करे,उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि स्कूलों को डिज़ाइन सिटी लैब स्थापित करनी चाहिए जिससे छात्रों को इस क्षेत्र को समझने में आसानी होगी।

कार्यक्रम में पैनल डिस्कशन में, क्रिएटिव  पाथवे एंड प्रोग्रेशन फ्रॉम स्कूल तो हायर एजुकेशन पर चर्चा हुई जिसमें, जयश्री पेरीवाल और सुनीति शर्मा एजुकेशनिस्ट शामिल थी ।