बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। राष्ट्रीय जनता दल के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष आनंद पाल सिंह तोमर ने पार्टी लाईन से हटकर बाड़मेर—जैसलमेर—बालोतरा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के समर्थन की की घोषणा की है। तोमर के अनुसार रविंद्र सिंह भाटी ना सिर्फ युवा हैं वरन् प्रदेश के उभरते हुए सजीव एवं जनकेन्द्रित नेतृत्व के प्रतीक हैं।
आनंदपाल सिंह तोमर,प्रदेशाध्यक्ष,राष्ट्रीय जनता दल,राजस्थान। |
---------------------------------------
ADVERTIMENT 👇