अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सिंपोजियम सम्पन्न


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स राजस्थान( चैप्टर) (APCR) की ओर से  मानवाधिकार दिवस पर  Freedom of Expression:Role of Media,Police And judiciary अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता: मीडिया, पुलिस और न्यायपालिका की भूमिका

विषय पर राजस्थान चैंबर ऑफ़ कॉमेर्स , एम.आई.रोड.जयपुर में सिंपोजियम आयोजित हुआ। 

सिंपोजियम के मुख्य अतिथि मिस्टर जस्टिस आर. एस. चौहान, पूर्व चीफ जस्टिस  उत्तराखंड एवं तेलंगाना हाईकोर्ट ने कहा  की मानव अधिकार सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं बल्कि दुनिया का मुद्दा है। और इंसानियत ही  सर्वोपरि है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएल सोनी ,रिटायर्ड डीजीपी एंटी करप्शन ब्यूरो राजस्थान  ने  कहा की जनता को अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए और पुलिस के उच्च अधिकारियों तक अपनी बात पहॅुचानी चाहिए। 


प्रशांत टंडन, सीनियर जर्नलिस्ट और कमेंटेटर, दिल्ली ने कहा की मीडिया को जो काम करना था वह नहीं कर रहा है मीडिया अपनी बोलने की आज़ादी खो रहा है। सिंपोजियम की अध्यक्षता कर रहे सैयद सआदत अली एडवोकेट, (प्रदेशाध्यक्ष APCR राजस्थान) ने कहा की हैं बोलने की आजादी हमें हमारा संविधान देता है, देश सविधान से चलेगा। नेशनल टीम एपीसीआर के एडवोकेट सैफुल इस्लाम ने एपीसीआर के कार्यों के बारे में बताया। पूर्व जस्टिस आरएस चौहान ने एपीसीआर के 2024 के कैलेंडर का विमोचन किया। 


सिंपोजियम के कन्वीनर मुजम्मिल रिजवी रहे। स्वागत भाषण एडवोकेट मोहम्मद इकबाल ने दिया। एडवोकेट मुनाज़िर इस्लाम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राजस्थान के विभिन्न जिलों से APCR की यूनिट   सिंपोजियम में शामिल रही।