बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में इंडियन सोसाइटी आफ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट की दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस 2023 संपन्न हई । समापन कार्यक्रम के दौरान इंडियन सोसाइटी का ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थाओं तथा प्रबंधकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया । समापन दिवस के सत्रों में संस्थानों में भविष्य की भूमिका तय करते हुए अलग-अलग क्षेत्र के एक्सपर्ट्स दे अपने व्याख्यानों के द्वारा अनुभव शेयर किया । तालिया की गड़गड़ाहट के साथ अमनदीप सिंह कपूर आईपीएस डायरेक्टर CDTI द्वारा पुलिस महकमें जैसे विभाग में नेतृत्व की गतिशीलता की आवश्यकता तथा आम जन में विश्वास पैदा करने के लिए एक अच्छी पुलिसिंग के लिए लीडरशिप की अच्छी भूमिका किस प्रकार पुलिस कर्मियों को प्रेरित करके तथा अच्छा वातावरण प्रदान करके उनसे अच्छा कार्य निष्पादन करवाया जा सकता है उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के सभी भाग है जहां लगातार 24 घंटे आम जनता की मदद के लिए दिन-रात काम करता है मानवीय मूल्य तथा कार्य नैतिकता की सभी संस्थाओं में आवश्यकता होती है जिसके लिए लीडरशिप को पहल करके हि अच्छे परिणाम प्राप्त किया जा सकते हैं। वक्ताओं की अगली श्रृंखला में हर्षित त्रिवेदी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर टेक महिंद्रा मैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा आधुनिक टेक्नोलॉजी को विकास का पहिया मानते हुए मानवीय दृष्टिकोण अपना कर अधिक से अधिक लोगों को तकनीकी का फायदा उपलब्ध कराया सकता है ।
रंजन महापात्र अध्यक्ष इफ्टडो तथा आइएसटीडी की नेशनल प्रेसिडेंट अनीता चौहान द्वारा विभिन्न पोस्टरो का विमोचन भी किया गया। हेलो स्लाम वर्ल्ड कांफ्रेंस के अध्यक्ष द्वारा 2024 में होने वाली अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के बारे में विस्तृत रूपरेखा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बताई गई। आज की विख्यात आध्यात्मिक गुरु साध्वी भगवती सरस्वती परमार्थ निकेतन ऋषिकेश द्वारा नेतकौन 2023 द्वारा अद्भुत दिव्य ज्ञान द्वारा संपूर्ण थीम नेविगेटिंग फ्यूचर पर टेक्नोलॉजी लीडरशिप सतत जीवन सफलता प्रशांत मानसिकता नैतिकता मूल्य वर्क लाइफ बैलेंस सुख शांति संतोष आनंद परमानंद जैसे पहलुओं को अपने दिव्य ज्ञान के द्वारा अद्भुत प्रस्तुतियों के द्वारा पूरे सदन को गूंजायमांन कर दिया। पूरी सदन में खड़े होकर साध्वी को सभी ने सत्कार किया । साध्वी भगवती सरस्वती मैं भारत को विश्व गुरु बनाने का आह्वान किया। नरेश कुमार पीनीशेट्टी प्रेसिडेंट दीपक फर्टिलाइजर्स द्वारा लीडरशिप में आने वाली भ्रांतियां संबंधी बहुत ही प्रभावशाली तरीके से इस विषय के मॉडरेटर डॉ राजेश मेठि द्वारा बहुत ही ज्वलंत प्रश्नों के बौछार से इस विषय को ओपन किया तथा विषय को माइक्रोस्कोपिक स्तर पर लीडरशिप के सही मायनों को जमीन पर उतरने के लिए विषय विशेषज्ञ ने अपने अद्भुत अनुभव शेयर किए । सरदार हरदीप खंडूजा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिलायंस जिओ ने गिग इकोनामी जैसे विषयों को बड़े ही मनोरंजन कॉमेडी तथा बहुत ही अच्छे पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन स्लाइड्स के माध्यम से सभी का दिल जीत लिया श्री खंडूजा ने सदन में एंट्री करते करते ही अद्भुत की ब्रेकिंग करके पार्टिसिपेशन तरीके से ट्रेनिंग में अपने अनुभव शेयर किया। आइएसटीडी के इस विशाल मंच में सभी ट्रेनर्स को अपनी ट्रेनिंग प्रोग्राम में किस प्रकार संभाग के साथ पार्टिसिपेशन टीचिंग की जा सकती है इसका उदाहरण प्रस्तुत किया।राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में इंडियन सोसाइटी का ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के श्रवण जयंती वर्ष अवसर पर दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस 2023 के दूसरे दिन का आयोजन बड़े उत्साह से संपन्न हुआ जिसका समापन इंडियन सोसाइटी का ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थाओं तथा प्रबंधकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया आज के सत्रों में संस्थानों में भविष्य की भूमिका तय करते हुए अलग-अलग क्षेत्र के एक्सपर्ट्स दे अपने व्याख्यानों के द्वारा अनुभव शेयर किया । सेशन का सत्र तालिया की गड़गड़ाहट के साथ श्री अमनदीप सिंह कपूर आईपीएस डायरेक्टर CDTI द्वारा पुलिस महकमें जैसे विभाग में नेतृत्व की गतिशीलता की आवश्यकता तथा आम जन में विश्वास पैदा करने के लिए एक अच्छी पुलिसिंग के लिए लीडरशिप की अच्छी भूमिका किस प्रकार पुलिस कर्मियों को प्रेरित करके तथा अच्छा वातावरण प्रदान करके उनसे अच्छा कार्य निष्पादन करवाया जा सकता है उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग ही एक ऐसा विभाग है जहां लगातार 24 घंटे आम जनता की मदद के लिए दिन-रात काम करता है। मानवीय मूल्य तथा कार्य नैतिकता की सभी संस्थाओं में आवश्यकता होती है जिसके लिए लीडरशिप को पहल करके हि अच्छे परिणाम प्राप्त किया जा सकते हैं। वक्ताओं की अगली श्रृंखला में हर्षित त्रिवेदी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर टेक महिंद्रा मैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा आधुनिक टेक्नोलॉजी को विकास का पहिया मानते हुए मानवीय दृष्टिकोण अपना कर अधिक से अधिक लोगों को तकनीकी का फायदा उपलब्ध करने का आह्वान किया। रंजन महापात्र अध्यक्ष इफ्टडो तथा आइएसटीडी की नेशनल प्रेसिडेंट अनीता चौहान द्वारा विभिन्न पोस्टरो का विमोचन भी किया गया। हेलो स्लाम वर्ल्ड कांफ्रेंस के अध्यक्ष द्वारा 2024 में होने वाली अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के बारे में विस्तृत रूपरेखा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बताई गई। आज की विख्यात आध्यात्मिक गुरु साध्वी भगवती सरस्वती परमार्थ निकेतन ऋषिकेश द्वारा नेतकौन 2023 द्वारा अद्भुत दिव्य ज्ञान द्वारा संपूर्ण थीम नेविगेटिंग फ्यूचर पर टेक्नोलॉजी, लीडरशिप, सतत जीवन, सफलता , मानसिकता नैतिकता ,मूल्य ,वर्क लाइफ बैलेंस, सुख ,शांति, संतोष, आनंद ,परमानंद जैसे पहलुओं को अपने दिव्य ज्ञान के द्वारा अद्भुत प्रस्तुतियों के द्वारा पूरे सदन को गूंजायमांन कर दिया। पूरी सदन में खड़े होकर साध्वी को सभी ने सत्कार किया । साध्वी भगवती सरस्वती मैं भारत को विश्व गुरु बनाने का आह्वान किया। नरेश कुमार पीनीशेट्टी प्रेसिडेंट दीपक फर्टिलाइजर्स द्वारा लीडरशिप में आने वाली भ्रांतियां संबंधी बहुत ही प्रभावशाली तरीके से इस विषय के मॉडरेटर डॉ राजेश मेठि द्वारा बहुत ही ज्वलंत प्रश्नों के बौछार से इस विषय को ओपन किया तथा विषय को माइक्रोस्कोपिक स्तर पर लीडरशिप विषय विशेषज्ञ ने अपने अद्भुत अनुभव शेयर किए । सरदार हरदीप खंडूजा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिलायंस जिओ ने गिग इकोनामी जैसे विषयों को बड़े ही मनोरंजन कॉमेडी तथा बहुत ही अच्छे पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन स्लाइड्स के माध्यम से सभी का दिल जीत लिया श्री खंडूजा ने सदन में एंट्री करते करते ही अद्भुत की ब्रेकिंग करके पार्टिसिपेशन तरीके से ट्रेनिंग में अपने अनुभव शेयर किया। आइएसटीडी के इस विशाल मंच में सभी ट्रेनर्स को अपनी ट्रेनिंग प्रोग्राम में किस प्रकार संभाग के साथ पार्टिसिपेशन टीचिंग की जा सकती है इसका उदाहरण प्रस्तुत किया। एस आर नायर पेस्ट प्रेसिडेंट तथा अध्यक्ष एथिकल कमेटी इंडियन सोसाइटी का ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट आइएसटीडी मैं नेतृत्व नैतिकता ईमानदारी टीम भावना इंक्लूजिवनेस प्रतिबद्धता संगठन प्रथम इतिहास जैसे मुद्दों पर अपने प्रेक्टिकल अनुभव शेयर किया। कार्यक्रम की अंतिम स्पीकर के रूप में सबसे बेहतरीन ट्रेनर के रूप में अपनी प्रेजेंटेशन देते हुए राजीव पैसश्वर्या चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मैं डायनामिक लीडरशिप द्वारा सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स को अपनी प्रेजेंटेशन के द्वारा बहुत ही अद्भुत तरीके से अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन पर नेटकोन 2023 की सफलता के ने बहुत ही एक सफल कॉन्फ्रेंस बताइए तथा गुलाबी नगरी तथा मेजबानी जयपुर टीम की अतिथि सत्कार भावना की पधारो म्हारे देश की याद दिला दी। नेशनल कांफ्रेंस की समाप्ति की घोषणा की गई लेकिन अपनी मधुर स्मृतियों में पूरे डेलिगेट्स स्मृति मंडल में यह झलकियां राजस्थान की गुलाबी नगरी की याद दिलाती रहेगी।
----------------------------------------
ADVERTTISMENT