इस अवसर पर उनके द्वारा किए गए महान कार्यों को याद किया गया। यह कार्यक्रम बदल्यो बदल्यो राजस्थान केसरिया ज्योति अभियान के तहत आयोजित किया गया। इसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें राजस्थान के क्रांतिकारी परिवारों के सदस्यों और पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आए अमरीश वर्धन ने कहा कि बदल्यो बदल्यो राजस्थान में इतिहास को देखा जाए तो राजस्थान के सच्चे क्रांतिकारी अर्जुनलाल सेठी, दामोदर राठी व गोपाल कहरवा सहित अन्य कई स्वतंत्रता सेनानियों ने हमे स्वतंत्रता दिलाई लेकिन ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों को जो सम्मान मिलना चाहिए था वह कभी नही मिला । उन्हे जो आदर मिलना चाहिए वो नहीं मिल रहा। उनका नाम तक भी किताबों से धीरे धीरे हटा दिया गया है। चाहे कांग्रेस व भाजपा हो या फिर कोई भी पार्टी हो अर्जुनलाल सेठी के जन्म दिवस पर किसी ने भी एक पोस्ट नहीं डाली। उनको याद दिलाने के लिए जोत केसरिया जोत करते हैं, ज्योत का मतलब अपना सब बलिदान करके अपनी मातृभूमि के लिए सम्मान प्राप्त करना होता है। स्वतंत्रता सिटी क्रांतिकारी एक ग्रुप बना हुआ है, जिसमें अर्जुनलाल सेठी, दामोदर राठी व गोपाल कहरवा शामिल हैं।
इस अवसर पर उनके परिजनों ने पुरजोर आवाज में सरकार से मांग की कि इन स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से जयपुर में चौराहों और सड़कों का नामकरण किया जाए। और उन्हे उचित सम्मान दिया जाए। इस अवसर पर जैन समाज के लब्ध प्रतिष्ठित लोगों ने भी अपनी सहमति दर्ज कराई। इस अवसर पर राजस्थान के वरिष्ठतम पत्रकार प्रवीण चंद जी छाबड़ा की भी गरिमा मई उपस्थिति रही।