कार्यशाला में अगले वर्षों में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में एचएसएफ दिल्ली से पधारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राहुल खेड़ा ने बताया कि अगले कुछ वर्षों में पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला स्तर से ऊपर उठते हुए राज्य स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यशाला में सिडार्ट की सलाहकार समिति से श्रीमती ज्योत्सना भारद्वाज, श्री अर्जुन लाल ज्योतिषी, श्री नीतेश कुमार टेलर, श्री प्रांशु तिवारी, डॉ वंदना, डॉ संदीप जैन, डॉ अंशु जैन, श्री मुकेश मिश्रा, श्री भंवर पुरी जी, श्री सीताराम शर्मा, श्रीमती पूनम कुलश्रेष्ठ, श्री विजय शर्मा सहित जयपुर जिले के सरपंचों में श्री पवन कुमार बुनकर श्री श्याम प्रताप सिंह राठौड़ श्री राजेंद्र बुनकर तथा सिडार्ट की स्वयं सेवक उपस्थित थी।
इस बैठक के दौरान श्री के एस यादव पूर्व क्षेत्रीय निदेशक भारत सरकार ट्रांसफॉरमेशनल एंड लीडरशिप कोच द्वारा सरपंचों स्वयंसेवी संस्थाओं तथा महिला नेतृत्व द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को सराहते हुए उन्हें और लीक से हटकर और अधिक उत्साह तथा ऊर्जा से कार्य करने के लिए अपने छोटे से मोटिवेशनल स्पीच द्वारा अभीप्रेरित भी किया। श्री यादव ने डॉ प्रमिला द्वारा ग्रामीण नेतृत्व के विकास में तथा लोकतंत्र को और मजबूत करने में सभी सरपंचों को तन मन से संस्थान को सहयोग देने के लिए आह्वान किया।