दिव्या सिंह को पीएचड़ी


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज(अनिल यादव)। राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय की ओर से बी.एन.कॉलेज आफ फार्मेसी,उदयपुर की छात्रा दिव्या सिंह को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। गाँधीवादी चिंतक  सवाई सिंह एवं शांति देवी की पुत्री दिव्या ने अपना शोधकार्य एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जय सिंह वघेला के मार्गदर्शन में पूर्ण किया जिसका टॉपिक था—"An In-vitro and In-vivo Comparative Evaluation of anti-arthritic activity of Pongamia pinnata seeds, Bryophyllum pinnata leaves and their combined formulation using Dexamethasone as a standard"