आई.एस.टी.डी. का वार्षिक कन्वेंशन 8—9 दिसम्बर को जयपुर में


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । भारत की लर्निंग एवं डेवलपमेंट सुप्रसिद्ध संस्था "इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेंनिंग एंड डेवलपमेंट" अपना वार्षिक राष्ट्रीय कन्वेंशन राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में 8 और 9 दिसंबर 2023 को आयोजित कर रहा है जिसका आगाज 3 अगस्त को दिल्ली के स्कोप कंपलेक्स में प्री लॉन्चिंग से शुरू होकर दिनांक 5 अगस्त 2023 को जयपुर के स्वामी केशवानंद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के ऑडिटोरियम हॉल में प्री लॉन्चिंग सेरिमनी के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर निखिल देसाई के मोटिवेशनल स्पीच "डेयर टु लिव फास्टर " के ओजस्वी  प्रवचनों से शुरू हुआ। डॉ ओना लाडीवाल तथा चौधरी शीशराम मैनेजमेंट कंसलटेंट द्वारा श्री देसाई का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात प्री लॉन्चिंग सेरेमनी के अवसर पर ऑडियंस तथा मंच द्वारा राष्ट्रीय कन्वेंशन का पोस्टर डिस्प्ले सामूहिक रूप से किया गया तथा इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रेसिडेंट अनीता चौहान द्वारा नेशनल कन्वेंशन की वेबसाइट को भी लांच की गई। इस अवसर पर दिग्गज मैनेजमेंट लीडर्स द्वारा नेशनल कन्वेंशन के उद्देश्यों को सफल आयोजन के रूप में रूपांतरण करने के लिए सभी आई एसटीडी कि राजस्थान टीम ने तन मन धन तथा टीम भावना से इस राष्ट्रीय कन्वेंशन को सफल बनाने का आह्वान किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय कन्वेंशन का आयोजन स्थल तथा मेहमान बाजी के वीडियो क्लिप द्वारा फिल्म भी प्रदर्शित की गई। डॉ अजय डाटा एयरपोर्ट पर बाधित होने के कारण अपना संदेश वीडियो के माध्यम से प्राप्त हुआ जो की बहुत ही प्रेरक रहा। इसके अतिरिक्त जयपुर चैप्टर के चेयरमैन मुकेश व्यास ने इस कन्वेंशन का एक छोटा सा ट्रेलर अपने उद्बोधन तथा प्रेजेंटेशन द्वारा दीया जो बहुत आकर्षक रहा। इस अवसर पर नेशनल प्रेसिडेंट अनीता चौहान ने अपने मोटिवेशनल शैली में पधारो म्हारे देश और पिंक सिटी जयपुर में बेहतर से बेहतर मेहमानबाजी करने का कोई अवसर नहीं चुकने के मंत्र भी बताएं। 


वक्ताओं की श्रंखला में विषय विशेषज्ञ मुकेश गुप्ता ने आने वाले समय में खाद्य पदार्थों के माइंडफुल उपयोग पर बहुत ही अच्छी अच्छी जानकारियां दी जोकि कन्वेंशन का हिस्सा भी रहेगी। कोटक महिंद्रा से आए रुपेश बापना ने आए दिन होने वाले परिवर्तनों का असर बैंकिंग क्षेत्र तथा फाइनेंस क्षेत्र में तीव्र गति से होने वाले आधुनिकतम परिवर्तनों की जानकारी दी। सभी अतिथियों एवं मेहमानों का मैंगा  लांच अवसर पर राजश्री जैन जयपुर चैप्टर की मानद सचिव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर प्रीलॉन्चिंग अवसर पर प्रस्तुत की गई कुछ झलकियां भी राष्ट्रीय कन्वेंशन के बारे में अग्रिम में ही कुछ बयान करती हुई देखी जा सकती है। प्रीलांचिंग की संध्या में इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेंनिंग एंड डेवलपमेंट के राष्ट्रीय काउंसिल मेंबर्स कर्नल जेएस लांबा, पीके शर्मा, वरिष्ठ सदस्य शीशराम, विकास पारीक, मैडम प्रेरणा के अतिरिक्त मैनेजमेंट कमिटी के मेंबर्स केएस यादव पूर्व क्षेत्रीय निदेशक, डॉ वंदना तथा चैप्टर के मानद कोषाध्यक्ष डॉ अनुपम जैन तथा डॉ सुनीता चौहान नव मनोनीत मैनेजमेंट कमिटी मेंबर की उपस्थिति भी ऊर्जावान रही।  टीम भावना की मिसाल पेश करते हुए प्रीलांचिंग की आखिरी क्षणों में नेटवर्किंग अवसर पर जलपान के साथ-साथ सभी मेंबर्स ने एक दूसरे के बारे में अधिक से अधिक जानकारी तथा स्वीकृति के भाव से आईएसटीडी परिवार को और अधिक विशाल रूप दिया तथा इस अवसर पर स्लोगन दिया "थिंक ट्रेनिंग थिंक आईएसटीडी"