बैस्ट रिपोर्टर न्यूज, जयपुर (अनिल यादव) । अभिनव राजस्थान के लक्ष्य के साथ गत पाँच वर्षों से बड़ी ही सादगी व शांति से राजस्थान में पैर पसार रही ‘अभिनव राजस्थान पार्टी’ ने जोधपुर में रावण के चबूतरे से प्रदेश में राजनीति के रावण के अंत एवं लोकनीति के शुभारंभ का आगाज़ किया। पार्टी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आरोप की राजनीति करने में दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधीवाद की बात करने वाले नेता हैलीकॉप्टर से घूमते हैं लेकिन उसका खर्चा आम जनता वहन करती है, नेताओं को फिजूलखर्ची से बचते हुए राजकोष का एक-एक पैसा इस तरह से खर्च करना चाहिए जैसे वो अपने परिवार में अपनी जेब को देखकर खर्च करता है। अशोक चौधरी ने कहा कि पार्टीयाँ जनता को भीड़ समझती हैं और उन्हें नए -नए तमाशों में इस तरह से उलझा देती हैं कि वो अपने जीवन से जुड़े मुद्दे भूलकर आपस में लड़ झगडकर होने वाले विनाश को ही विकास समझने लग जाती है। किसान बीमा योजना का जिक्र करते हुए चौधरी ने कहा कि किसान बीमा के नाम पर बीमा कम्पनियों को दिया गया प्रीमियम एवं बीमा कम्पनी द्वारा जारी किए गए क्लेम की राशि में दिन और रात का अंतर है, यही हाल चिरंजीवी जैसी स्वास्थ्य योजनाओं का है जिसमें 25000 करोड़ खर्च करने की बात करना सरकार द्वारा अपनी असफलता को छुपाने एवं निजी क्षेत्र को फायदा पहुंचाने के अतिरिक्त कुछ नहीं है। प्रदेश सरकार की चिरंजीवी या केन्द्र की आयुष्मान जैसी योजनाओं में जितना धन पानी की तरह बहाया जा रहा है उसके बमुश्किल 10 या 20 प्रतिशत में पूरे राजस्थान के प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर बेहतरीन म्ल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित हो सकते हैं ताकि स्थानीय जनता को बड़े शहरों व राजधानियों के धक्के ना खाने पड़ें । अशोक चौधरी ने कहा कि पार्टी आने वाले चुनावों में पूरे राजस्थान में अपने प्रत्याशी उतारेगी और पूर्ण बहुमत के साथ राजस्थान में जनता को एक नया विकल्प प्रदान करेगी जिसमें जनता का फोन चलेगा अशोक चौधरी का नहीं । बतौर पार्टी संरक्षक मण्डल के सदस्य जुड़े डॉ. एम.पी.बुढानिया ने बताया कि अशोक चौधरी के नेतृत्व में ‘अभिनव राजस्थान पार्टी’ द्वारा राजस्थान की राजनीति को लोकनीति में बदलने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है और जनता को यह प्रयास पसंद भी आ रहा है। सभा में राजस्थान के लगभग सभी जिलों से आए हजारों लोगों ने शिरकत की , सभा की विशेषता यह रही कि लोग अपनी मर्जी से एवं अपने खर्चे से आए । उल्लेखनीय है कि अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रत्याशी जनता को अपने कार्य के प्रति आश्वस्त करने के मकसद से जनता को एक लिखित शपथ-पत्र देने का प्रयोग करने की बात भी बड़े जोर शोर से कर रहे हैं जो कि निश्चित तौर पर आम जनता के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।
सभा की सम्पूर्ण कवरेज हेतु ख़बर के साथ संलग्न वीडियो का अवलोकन करें-