बेहतर न्याय के लिए जनता की जागरूकता और संगठित जन आंदोलन आवश्यक।- प्रशांत भूषण


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में न्यायपालिका की भूमिका“ पर एकेडमी फॉर सोश्यो लीगल स्टडीज के तत्वावधान में राजस्थान समग्र सेवा संघ के दुर्गापुरा स्थित सभागार में प्रख्यात गांधीवादी श्री सवाई सिंह की अध्यक्षता में व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जाने माने अधिवक्ता, विभिन्न जनसंगठन से जुड़े मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्यकार शामिल रहे। 

संस्थान के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रेमकृष्ण शर्मा ने वर्तमान कार्यक्रम की भूमिका रखी और सही मायने में आम जनता की सुनवाई न होने पर कहा की हमने अपनी संवेदनहीन न्याय व्यवस्था को ब्रिटिश शासन काल से प्राप्त किया और उसी को आगे बढ़ाया जो स्वयं दोषपूर्ण थी। इसपर कार्यपालिका जो संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग अपने निजी स्वार्थ के लिए करती हैं जिससे आमजन को न्याय मिलना और भी कठिन हो जाता है। उन्होंने जनपक्षीय न्यायिक सुधारों और न्यायधीशों की भारी कमी को भरने पर जोर दिया। 

राजस्थान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र शांडिल्य ने कहा कि अधिवक्ताओं और जजों को उचित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, और जो परिवर्तन हम समाज में देखना चाहते हैं उसकी शुरुवात स्वयं से करने की आवश्यकता बताई। 


इस अवसर पर मुख्यवक्ता जाने-माने न्यायविद प्रबुद्ध अधिवक्ता प्रशांत भूषण तथा अन्य अतिथियों के करकमलों से वरिष्ठ अधिवक्ता और मानवाधिकारों के लिए सतत संघर्षरत श्री प्रेम किशन शर्मा अंग्रेजी संस्करण की तीन पुस्तकों "Roadside Stories", "Tragic Solace" व "Glimpses from the moving window" का विमोचन किया गया। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि हमारे संविधान में न्यायपालिका को दो दायित्व हैं जिसमें से एक कर्तव्य नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करते हुए आमजन को न्याय दिलाना दूसरा कानून के राज की रक्षा करते हुए संविधान के अनुरूप कार्यपालिका और विधायिका को पटरी पर रखना। आज इन दोनों कर्तव्यों को न्यायपालिका नहीं निभा पा रही है। ऐसे में जनता को जागरूक होना होगा की सरकार को संगठित आंदोलन के ज़रिये रोज़गार सम्बंधित कुछ ठोस उपाय करने पर मजबूर करें। इसमें रोज़गार गारंटी का कानून लाया जाये और सरकार जिन योग्य युवाओं को रोज़गार नहीं दे पा रही उनको बेरोज़गारी भत्ता दे। उन्होंने ये भी सुझाया की सरकार कैसे इस अधिभार को पूरा कर सकती है। 

आज कितने ही लोग कोर्ट कार्रवाइयों में खर्च न उठा पाने के कारण सालों साल बिना आरोप साबित हुए भी सजा काट रहे होते हैं। आज न्याय कम, लोक अदालतों के जरिये निपटारा ज्यादा होता है। आज तो कानून से परे बुलडोजर चलाने की नयी कुनीति चल पड़ी हैं और दुर्भाग्यवश जनता के कुछ तबके इस बर्बरता और कानून से इतर कृत्यों को समर्थन देकर वाहवाही कर रहे हैं। संवैधानिक संस्थाओं को लोकतंत्र हीन बना सत्ता प्रतिष्ठान की इच्छा से संचालित करने और वैज्ञानिक सोच के खात्मे के साथ पाखंड और साम्प्रदायिक भावनाओं को बढ़ावा देकर धर्म-निरपेक्ष मूल्यों की बलि चढ़ाई जा रही है। आमजन को आगे आकर न्यायालय को उसके कर्तव्यों और तानाशाही की ओर बढ़ती सत्ताशाहों की तानाशाही के खिलाफ उठ खड़ा होना होगा। निःशक्तजन राज्य आयुक्त व राज्य मंत्री श्री उमाशंकर शर्मा ने कहा कि युवाओं को समाज में आगे आकर महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। संस्थान के सचिव सचिन शर्मा ने बताया कि आगामी महीनों में ऐसे और कार्यक्रम करवाए जायेंगे। संस्थान के अध्यक्ष कैलाश चंद कुम्भकार  और उपाध्यक्ष अधिवक्ता देव कृष्णा पुरोहित ने  संस्थान की 1995  से अब तक की यात्रा और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।


कैमरामैन : पी.सी.योगी (बैस्ट रिपोर्टर न्यूज)