बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल)। टोंक रोड स्थित राजेश टोयोटा शोरूम पर राजस्थान की प्रथम टोयोटा इनोवा हाईक्रोस पेट्रोल गाड़ी कुमार विकल्प को प्रदान की गई।
हाईक्रोस हाइब्रिड, इनोवा MPV का नया अवतार है जिसमे TNGA 5th जनरेशन सेल्फ चाजजिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक इंजन लगा हुआ है। इसमें 201. 6 NIMH का बैटरी सिस्टम लगा हुआ है जिसपर 8 साल /160000 किमी. की वारंटी है।
यह MPV एक मोनोकॉक चेसिस पर बनी हुई है और इसकी डिजाइनिंग TNGA - C प्लेटफार्म पर की गयी है। इस MPV के हाइब्रिड वैरिएंट का ARAI सत्यापित माइलेज 23.24 किमी प्रति लीटर है। यह MPV पेट्रोल वेरिएंट में भी उपलब्ध है जिसका ARAI सत्यापित माइलेज 16 .13 किमी प्रति लीटर है।