बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा राजकीय सेठ आनंदी लाल पोद्दार मूक बधिर उ. मा. वि., जयपुर में 550 विशेष बच्चों के लिए इंट्यूशन प्रोसेस का आयोजन दिनांक 8 एवं 9 फरवरी को किया गया ।
इस विशेष रूप से परिकल्पित कार्यक्रम का उद्देश्य इंट्यूशन प्रदान करना है इस कार्यक्रम के पश्चात छात्रों को सहज ज्ञान शक्ति के माध्यम से 'सही समय पर सही विचार' मिले एवम उनके आत्मविश्वास , एकाग्रता , उत्साह, एवम निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि हुई एवम उनका आंतरिक भय दूर हुआ।
दो दिन और चार घंटे के सत्र के बाद आंखों पर पट्टी बांधे छात्र कागज़ को छूकर सांकेतिक भाषा में चित्र या कागज़ पर दर्ज संख्या को सही ढंग से पहचानने और समझने के सक्षम बने ।
कार्यक्रम की सह संयोजक श्रीमती श्रेया चुग और रुक्मणी देवी इस कार्यक्रम में योगदान देने के लिए लिए बंगलौर से जयपुर पहुंची।
इंटूशन प्रोसेस प्रशिक्षक श्रीमती अलका तेज सिंह और श्री चेतन जी ने यह सुनिश्चित किया कि छात्रों को इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक लाभ मिले। यह कार्यक्रम बच्चों को अपनी इंद्रियों से परे देखना सिखाता है।
आर्ट ऑफ लिविंग का इंट्यूशन प्रोग्राम से बच्चों के अंतर्ज्ञान में सुधार होता है और उनकी संवेदी क्षमताओं को बढ़ाता है।
समापन सत्र के दौरान, स्कूल के प्रधानाचार्य श्री भरत जोशी ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए आर्ट ऑफ़ लिविंग स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम स्थल पर आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवक एवम प्रक्षिशक भी मौजूद थे।