इस वर्ष जेएलएफ 2023 का शुभारम्भ कल,फेस्टिवल डेकोर की थीम रहेगी 'उत्सव'


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । जेएलएफ 2023 का 19 जनवरी यानी कल से भव्य आगाज होने जा रहा है। कल फ्रंट लॉन में सुबह 9.50 बजे से उद्घाटन सत्र आयोजित होगा, जिसमें कीनोट एड्रेस नोबेल प्राइज विजेता अब्दुलरज़ाक गुरनाह द्वारा दिया जाएगा। इस वर्ष फेस्टिवल डेकोर की थीम 'उत्सव' रखी गई है। 'उत्सव' राजस्थान के रंगों का जश्न मनाना और उज्जवल रंगों का प्रदर्शन है। भारतीय शादियां अपने जीवंत रंगों, धूमधाम, गूंजते संगीत और एक नई शुरुआत की खुशियों को उत्सव के रूप में मनाने का एक आदर्श उदाहरण है। इस वर्ष अपनी डेकोर थीम 'उत्सव' के साथ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 ने दर्शकों को उसी आनंद का अनुभव कराने का प्रयास किया है, जो उन्हें एक भारतीय पारंपरिक उत्सव से मिलता है। इस वर्ष की पूरी साज-सज्जा और थीम भारतीय सांस्कृतिक विरासत और उसकी जीवंत प्रकृति का मिश्रण है।