राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो मे राज्य स्तर पर जीते 16 पदक


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज। सवाईमाधोपुर । भीलवाड़ा जिले में 20 से 22 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर जिले की टीम ने 6 गोल्ड, 4 सिल्वर और 6 कास्य पदक प्राप्त किये। ताइक्वांडो सचिव राज मावंडी ने बताया कि राजस्थान ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के पूर्वांश शर्मा, चिराग चौधरी, गौरांगी बंसल, नमिश शर्मा, सैयद समी रिजवी और अर्जुन नागोरा ने गोल्ड मेडल जीता। लक्ष यादव, पृथ्वीराज गिरी, दुष्यंत पहाड़िआ, और पूर्वांश ने सिल्वर मेडल अर्जित किए। आकाश प्रजापत, लक्ष यादव, अभिषेक शर्मा, अर्जुन नागोरा, गौरांगी, और पृथ्वी राज ने फाइट और पूमसे में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कास्य पदक जीते। सचिव राज मावंडी ने बताया कि पूूमसे में गोल्ड मेडल जीतने वाले 6 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया है।