उमा अग्रवाल प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उधोग उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) में रिसोर्स पर्सन नियुक्त


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । उमा अग्रवाल पत्नी सीए लोकेश अग्रवाल को जयपुर, अलवर, बीकानेर के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उधोग उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) में रिसोर्स पर्सन के लिए नियुक्त किया गया है, उक्त नियुक्ति खाद्य  प्रसंस्करण मंत्रालय भारत सरकार के ऑफिस मेमोरेंडम के अंतर्गत राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड जयपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 तक के लिए की गई है इस योजना में सरकार द्वारा 35% या अधिकतम 10,00,000 रू तक की सब्सिडी खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को दी जाती है जिसमें 40% राज्य तथा 60% केंद्र सरकार की हिस्सेदारी होती है । इस योजना मे नए सूक्ष्म उद्योगों एवं वर्तमान में चल रहे सूक्ष्म उद्योगों के विस्तार एवं आधुनिकरण के लिए सब्सिडी उपलब्ध है।

रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति के संबंध में कहा गया है सूक्ष्म उद्योग इकाइयों को बैंक लोन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, फूड सेफ्टी मानक, एमएसएमई सर्टिफिकेट प्राप्त करने में उद्योगों की सहायता करना है। सामान्य प्रसंस्करण सुविधा, प्रयोगशाला, गोदाम, कोल्ड स्टोरेज इत्यादि के लिए सोसाइटी, एफपीओ, एस,एच,जी इत्यादि को अधिकतम तीन करोड़ तक अनुदान भी इस योजना के तहत दिया जाता है। विदित है कि सीए लोकेश अग्रवाल पहले से ही झुंझुनू, चुरू, सीकर के लिए खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय, भारत सरकार के ऑफिस मेमोरेंडम के अंतर्गत राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड जयपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 तक के लिए रिसोर्स पर्सन नियुक्त हैं।