बैस्ट रिपोर्टर न्यूज। श्रीकृष्ण यादव विकास संस्थान की सांगानेर ईकाई की ओर से सैक्टर 6 हल्दीघाटी मार्ग प्रताप नगर स्थित सामुदायिक केन्द्र में दीपावली मिलन व यादव समाज से जुड़ी प्रतिभाओं के सम्मान के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। रविवार 13 नवम्बर को आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओ.बी.सी. विभाग के चेरयमैन हरसहाय यादव, विशिष्ट अतिथि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आर.पी.यादव एवं कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जी.एल.केशवा रहे । समारोह की अध्यक्षता से.नि.डीएसपी रामनिवास यादव ने की ।
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विनोद यादव एवं सांगानेर इकाई के अध्यक्ष शिव लाल यादव व कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास यादव ने संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ मिलकर आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान अनेक वक्ताओं ने अपनी बात रखी। मुख्य अतिथि हरसहाय यादव ने समाज की एकजुटता का आह्वाहन किया तथा स्वीकार किया कि वो आज जो कुछ भी हैं समाज की वजह से हैं। प्रदेश अध्यक्ष विनोद यादव ने आरक्षण से की जा रही छेड़छाड के मुद्दे की ओर समाज का ध्यान खींचा। से.नि.डीएसपी रामनिवास यादव ने संगठन को यादव समाज के आम नागरिक तक पहुंचाने की बात कही । जे.एल.केशवा ने कहा कि संकल्प शक्ति से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। एस.एन.यादव.(सीआरपीएफ) ने बच्चों पर दबाब ना बनाते हुए प्रेरित करने व उनकी संगत पर ध्यान देने पर बल दिया, ईश्वर सिंह यादव ने नई व पुरानी पीढ़ी के बीच के आए गैप के प्रति सामंजस्य बैठाने तथा सरकारी नौकरियों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की बात कही। मोटीवेशनल स्पीकर के.एस.यादव ने संयुक्त परिवार को महत्व देते हुए कहा कि केवल बच्चा ही बढ़ाई नहीं करता है उसका परिवार भी उसके साथ तैयारी करता है,खासकर उसके माता—पिता । मालवीय नगर इकाई के अध्यक्ष चमन सिंह यादव ने समाज में व्याप्त कुरीतियों की समाप्ति एवं सामाजिक बिख़राव का मुद्दा उठाया ।
कार्यक्रम के दौरान सम्मानित प्रतिभावान विद्यार्थियों की सूची में आरजेएस में चयनित एसएमएस के हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ.राजकुमार यादव की पुत्री लीना यादव, रजनी यादव ; आरएस में चयनित राहुल यादव,अंकेश यादव,अंकिता यादव,सरिता यादव; एईएन पद पर चयनित प्रवेश कुमार यादव, महेन्द्र कुमार यादव,राजेन्द्र यादव,सूआलाल यादव; लैक्चर पद पर चयनित सुनिल कुमार यादव, राजेन्द्र यादव ; बैंक पीओ हेतु चयनित ओमप्रकाश यादव के अलावा दिशांक यादव का नाम शामिल रहा । कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष कैलाश यादव, मुरलीपुरा अध्यक्ष बालूराम यादव, प्रो.जे.पी.यादव, नगर निगम ग्रेटर वार्ड 76 के पार्षद शक्ति प्रकाश यादव एवं दुर्गापुरा अध्यक्ष साधुराम यादव करीब 700 लोगों ने शिरकत की कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार यादव, के.के.यादव एवं ओ.पी.यादव ने किया । कार्यक्रम के बाद सभी ने सहभोज का लुत्फ उठाया।