जयपुर—फुलेरा—किशनगढ़—अजमेर के दैनिक यात्रियों की समस्या ध्यान दें रेलवे के जिम्मेदार


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। उत्तर पश्चिम रेलवे के मासिक पास धारक यात्रियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने बैस्ट रिपोर्टर को जयपुर—फुलेरा—किशनगढ़—अजमेर के बीच अपनी दैनिक यात्रा से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया तथा एक पत्र सौंप कर अपनी समस्या से रेलवे प्रशासन को अवगत कराने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमण्डल द्वारा रखे गए मुख्य बिन्दु इस प्रकार हैं——

(1) अमरापुर अरावली एक्सप्रेस (गाड़ी नम्बर 14701 यूपी) का समय 8.40 ए.एम. से बदलकर वर्तमान में 9.30 ए.एम. कर दिया गया है जिसके कारण जयपुर—फुलेरा—किशनगढ़—अजमेर के बीच वर्षों से अपडाउन कर रहे मासिक पास धारक सरकारी कर्मचारियों व यात्रियों को समय पर कार्यालय पहुँचने में अनावश्यक परेशानी पैदा हो गई है। यात्रियों की मांग है कि इस गाड़ी का समय पूर्ववत 8.40 ए.एम. कर दिया जाए ताकि वे पहले की भाँति समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच सकें।

(2) जयपुर—फुलेरा—किशनगढ़—अजमेर के बीच 6.15 ए.एम. से 9.30 ए.एम. के बीच कोई नियमित ट्रेन नहीं है अत: इस समयावधि के बीच उचित संख्या में ट्रेन की व्यवस्था की जाए।

(2) अधिकांश ट्रेनों में साधारण श्रेणी के डिब्बों की संख्या मात्र 2 रहती है, पूरी ट्रेन खाली रहती है और साधारण श्रेणी में लोग भेड़—बकरी की तरह ठुंसे रहते हैं जिससे मासिक पास(एमएसटी) घारक यात्रियों को खासकर महिला यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि वर्तमान नियमों के अनुसार उन्हें केवल साधारण श्रेणी में यात्रा की अनुमति है। इस समस्या के समाधान हेतु या तो मासिक पास धारक यात्रियों को रिजर्व श्रेणी के डिब्बों में यात्रा की अनुमति का आदेश निकाला जाए या मासिक पास धारकों हेतु अलग डिब्बे का प्रावधान किया जाए अथवा प्रत्येक ट्रेन में साधारण श्रेणी के डिब्बों की संख्या बढ़ाई जाए। 

(3) जयपुर जंक्शन पर मैट्रो स्टेशन की ओर स्थित पार्किंग का अंदर वाला रास्ता जोकि सीधे रेलवे स्टेशन की ओर खुलता था, पार्किंग ठेकेदार ने अपने स्तर पर ही बंद कर रखा है जिसके कारण यात्रियों को मुख्य सड़क से होते हुए रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वारा से स्टेशन परिसर में प्रवेश करना पड़ता है जिससे वाहन पार्किंग करने वाले यात्रियों को ना केवल परेशानी होती है वरन् मुख्य सड़क पर वाहनों की रेलमपेल व आटोचालकों के मनमाने ठिकानों के चलते दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है। अत: पार्किंग से सीधे रेलवे स्टेशन की ओर खुलने वाला रास्ता पहले की तरह पुन: खुलवाने की व्यवस्था की जाए ताकि यात्रियों की असुविधा समाप्त हो सके।

बैस्ट रिपोर्टर जन समस्या को रेलवे प्रशासन तक पहुँचाने के अपने कर्तव्य का पालन करते हुए उक्त समाचार का प्रकाशन कर रहा है तथा रेलवे प्रशासन के आला—अधिकारियों खासकर जी.एम. एवं डी.आर.एम.जयपुर महोदय से सकारात्मक कार्यवाही की अपेक्षा करता है। उल्लेखनीय है जयपुर—फुलेरा—किशनगढ़—अजमेर के बीच प्रतिदिन करीब 4000 यात्री अपडाउन करते हैं ।