काव्य साधिका मंच ने मनाया लहरिया उत्सव


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (अनिल यादव)। मित्रता दिवस पर मालवीय नगर में काव्य साधना मंच के बैनर पर राजस्थान की कवियित्रियों द्वारा लहरिया उत्सव मनाया गया । मंच की अध्यक्षा डॉ रानी तंँवर के अनुसार लहरिया उत्सव में वरिष्ठ कवित्रियों वीना चौहान,डॉ शारदा कृष्ण,विजय लक्ष्मी देथा के सानिध्य में प्रसिद्ध कवयित्री सपना सोनी व ममता जाट ,चंचल चपल ,पवनेश्वरी,उमेश नाग,प्रीति शर्मा, दर्शना उत्सुक,रेखा शर्मा नीलम सपना, विशाला शर्मा, ज्ञानवती सक्सैना,मंजू कपूर ,सलोनी क्षितिज, मंजू कपूर व भावना राजावत, जय श्री कंवर, अर्चना राठौड़,आंचल गोयल,नीलम जी, आंचल जैन सहित अन्य कवयित्रियों ने श्रृंगार रस सहित विविध रसों की काव्य धारा से समां बांँध दिया ।


कविता ही नहीं कवित्रियों ने अद्भुत शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर आश्चर्य चकित कर दिया। कार्यक्रम का संचालन नीति आहूजा जी ने किया । इस दौरान विविध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईँ।