'इलेवंथ कमांडमेंट्स ऑफ़ साईं (Eleven Commandments of Sai)' पुस्तक साईं के ग्यारह वचनों पर आधारित है जो उन्होंने अपने भक्तों को दिए थे। उन्होंने कहा था कि मैं इस नश्वर धरती को त्यागने के बाद भी निरंतर कार्यशील और उर्जित रहूँगा। और अपनी समाधि के माध्यम से कार्यशील रहूँगा। मेरे अवशेष समाधि से बोलेंगे। जो मेरे शरण आएंगे मैं उनकी सहायता और मार्गदर्शन के लिए हमेशा जीवित रहूँगा। सबके दुखों- कष्टों को हृदय से लगाऊंगा।
औशिम खेत्रपाल ने कहा कि ईमानदार प्रयासों का परिणाम ईश्वर अवश्य देता है, और अपने तरीके से देता है। वह परिणाम ज़रूरी नहीं है कि आपकी इच्छा के अनुसार हो। इसलिए उसकी चिंता किये बगैर अपना काम करें। उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी होना चाहिए मगर ईमानदारी के साथ।
शिरडी साईं बाबा फाउंडेशन के कार्य:
* परलिम्पिक कमिटी ऑफ़ इंडिया के तहत खेलनेवाले खिलाडियों को सहयोग और स्पांसर किया
* फिजिकली चलेंगेड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के २० खिलाडियों की पूरी जिम्मेदारी ली है
* नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन के साथ मिलकर वंचित वर्ग की 500 बालिकाओं को टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स कराने की पहल
* उज्जैन और इंदौर में गौशालाओं का सञ्चालन जहाँ वृद्ध गएँ राखी हुई हैं
* सुपर हिट फिल्म 'शिरडी के साईं बाबा' का प्रोडक्शन किया
* सुपर हिट फिल्म 'बाबा रामसा पीर' का प्रोडक्शन किया जो अनेक भाषाओँ में आयी, और इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट की तरफ से 'राजस्थान इंटीग्रेशन अवार्ड' मिला
* फीवर एफएम और रेडियो नशा पर 'साईं की महिमा विथ औशिम खेत्रपाल' व 'साईं आपके घर' का प्रसारण
भूकंप प्रभावित लोगों की सहायता
शिरडी साईं बाबा फाउंडेशन और जवाहरलाल नेहरू स्पोर्ट्स ट्रस्ट ने 2015 में नेपाल भूकंप से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु पी एम रिलीफ फण्ड के लिए ध्यानचंद स्टेडियम में क्रिकेट मैच आयोजित किया। इसमें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर व अनेक बॉलीवुड हस्तियां मौजूद थीं।
टेली सीरियल:
साईं की महिमा, साईं दिल से, साईं भक्तों की सच्ची कहानियां, साईं की आत्मकथा आदि
स्टार प्लस, एपिक, सोनी और आज तक चैनलों पर प्रसारण
टीवी पर ३००० घंटे के स्पिरिचुअल कंटेंट प्रसारित