जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के चुनाव में सर्वाधिक वोटों से जीत पर राजू मंगोड़ीवाला को देश विदेश से मिली बधाइयाँ

 


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (आशा पटेल)। जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के चुनाव में सर्वाधिक मतों से जीते निवर्तमान कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला की सर्वाधिक मतों से जीत के पश्चात देश विदेश से जुड़े व्यापार,सामाजिक  व औधोगिक ,शैक्षणिक जगत से हज़ारों की संख्या में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से फ़ोन आदि के माध्यम से बधाइयों का ताँता लगा।मंगोड़ीवाला के लगातार 6 वर्षों तक कोषाध्यक्ष की अग्रिम भूमिका में एसोशियेसन के प्रति निष्टा,कर्म व ईमानदारी के साथ कार्य के अलावा व्यक्तिगत तौर पर सबसे मधुर व्यवहार उनकी विशिष्ट पहचान बना जिसके कारण सभी में लोकप्रिय रहते है।जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन की 2022-24 में संयुक्त सचिव सर्वसम्मति से बनाया गया।संयुक्त सचिव बनाये जाने पर राजू मंगोड़ीवाला ने ज्वैलर्स का आभार प्रकट करते हुये कहा कि चुनावों के ऐतिहासिक परिणाम आपके अथाह स्नेह, सम्मान व भरोसे का प्रतीक हैं।

इस भव्य जीत के लिये आप सभी देवतुल्य व्यापारियों ने जो नैतिक समर्थन दिया है,मैं वादा करता हूं कि सदैव आपके मत का मान रखूँगा एवं ज्वैलरी व्यवसाय की बेहतरी व उन्नति में हर क्षण समर्पित रहूँगा।श्रीपिंजरापौल गौशाला के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल व सचिव शिव रतन चितलांग्या ने बधाई देते हुये कहा कि राजू मंगोड़ीवाला पहली मुलाकात में ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेते है।उनका बोलने का अंदाज,हंसमुख स्वभाव लोगों को खूब भाता है।रोटेरी क्लब राउंड टाउन के अध्यक्ष अनिल शर्मा,सचिव मनोज चतुर्वेदी,पीडीजी अशोक गुप्ता व अजय काला ने रोटेरी क्लब जयपुर राउंड टाउन के पूर्व अध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला को शुभकामनाएँ देते हुये कहा कि आज भी आपका अध्यक्षीय कार्यकाल उत्साह,उमंग व ऊर्जा से परिपूर्ण तथा प्रेरणादायी रहा।महावीर स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अखलेश जैन,सचिव सुनील जैन,पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद झांझरी एवं मेन्टर श्री एन.के सेठी जी ने कहा कि स्कूल समय से ही राजू मंगोड़ीवाला सबके प्रिय रहे और आज व्यापार जगत में जिन ऊँचाईयो की ओर अग्रसर है वो हम सबको गौरवान्वित करने वाली है।आपके ही प्रयास से स्कूल एलूमनी की देश विदेश में शाखायें खोली गई जो अनवरत रूप से जोडे हुये है। यूकोरी के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने शुभकामनाएँ देते हुये कहा कि सरल स्वभाव, सहज व्यक्तित्व के साथ साथ मृदुभाषी होने का लाभ राजू मंगोड़ीवाला को मिला है। किशोरावस्था से ही सामाजिक कार्य से उनका नाता रहा है।जीजेईपीसी के पूरे चैयरमेन प्रमोद डेरेवाला ने कहा कि भाजपा प्रवासी प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक के नाते राजू मंगोड़ीवाला आज जयपुर में सामाजिक,व्यापारिक सरोकार के साथ साथ राजनीतिक दृष्टिकोण से भी विशिष्ट पहचान रखते है।ज्वैलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामशरण गुप्ता ने बधाई देते हुये कहा कि बहु प्रतिभा के धनी लगातार कोषाध्यक्ष के नाते एसोशियेसन की गतिविधियों को बढ़ाते रहे है जिस तरह सबको साथ लेकर चलने का स्वभाव रहा है उसके कारण कोरोना काल में भी संस्था का सामाजिक व व्यापारिक हित निभाते हुये कर्तव्य निभाया और आज राजनीतिक,प्रशासनिक व व्यापारिक संस्थाओं में अग्रणी भूमिका में जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन है।यही वजह रही कि विपरीत परिस्थितियों में मंगोड़ीवाला की भूमिका संकट मोचक के रूप में रही और पूर्व से ही लग रहे क़यास सर्वाधिक मत प्राप्त करने के परिणाम रूप में रहे।अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश विजय ने बताया कि सामाजिक रूप में युवाओं को प्रेरित कर नई दिशा देने का कार्य आपके संस्कार में है।पूज्य पिताजी स्व.मोहनदास जी अग्रवाल के पद चिह्नों पर चलते हुये सर्वप्रिय रहे हो छोटे बड़ों को साथ लेकर चलने का भाव आपके स्वभाव में है।बता दें कि जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के चुनाव में वरीयता को लेकर राजनीतिज्ञों व ब्यूरोक्रेट्स सहित अन्य व्यापारिक संस्थानों में खांसी नज़र रहती है।सूत्रों के अनुसार इन चुनावों में सट्टा मार्केट भी सक्रिय रहता है तथा हार जीत पर कई पैसे लगे होते है।सटोरिये ने पूर्व में ही सर्वाधिक मतों पर जीतने का दांव खेला हुआ था।राजू मंगोड़ीवाला को राजनीतिक,प्रशासनिक अधिकारियों व कई संस्थाओं ने बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की॥