मानसरोवर के वरुण पथ चौराहे पर सैकड़ों कांग्रेसियों ने कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में 3 घंटे तक बैठकर सत्याग्रह किया और केंद्र की भाजपा सरकार को चेताया ।
सांगानेर के जनसेवक व कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने संबोधित करते हुए कहा की भाजपा की विफल केन्द्र सरकार अपने पूंजीपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए देश को गर्त में धकेल रही है केंद्र सरकार ने पहले देश की जनता पर नोटबंदी थोपकर देश की अर्थव्यवस्था से खिलवाड़ किया उसके बाद जीएसटी लागू कर के देश के व्यापारियों की कमर तोड़ने का काम किया , किसानों को बर्बाद करने के लिए ये काले कानून लेकर आए लेकिन देश के किसानों ने उसका डटकर विरोध किया तो केंद्र सरकार को मुंह की खानी पड़ी थी और अब केंद्र सरकार देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है जिसको हम सफल नहीं होने देंगे , 2 करोड़ रोजगार हर वर्ष देने का वादा कर के सत्ता में काबिज हुई ये तानाशाही मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खेल रही है जिसमे कांग्रेस पार्टी इनको सफल नहीं होने देगी केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना वापस लेनी ही पड़ेगी वरना देश का नौजवान इनको बहुत बुरा सबक सिखाएगा
सत्याग्रह में पीसीसी के प्रभारी आयुब भाई , युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल निमावत , यूथ कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष सुनील सिंगानिया ,ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह पूर्व पार्षद कमलेश गोयल, पार्षद प्रत्याशी महेश शर्मा , आशीष हल्दीनिया , अमित सैनी , वरिष्ठ कांग्रेसी एसएन पँवार आदि ने संबोधित किया ।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी रामप्रकाश घीवाला , राम सिंह बेठरिया , सीताराम यादव , गुल्ला राम चौधरी ,मुन्ना भाई , हरीश शर्मा ,मनोज श्रीवास्तव ,यशपाल भाटिया ,मोहन मिश्रा ,पाँचु सुईवाल ,सुरेश महारवाल , लेखराज सैनी , ओम् प्रकाश शर्मा , आशा राठौड़ , आशा चौधरी , हनुमान शर्मा , विजय परनामी ,हनुमान सैनी , कैलाश जोशी , नीलम शर्मा , सुनीता शर्मा ,रणजीत सुल्ला ,पार्षद हरिओम स्वर्णकार, छोटूराम मीना , , आशीष परेवा , दामोदर मीना , शिवराज गुर्जर, , रामचंद्र देवन्दा , अजय जैन , मंजु मीना , कविता सैनी चंदरवीर सिंह , रिंकू अग्रवाल , जय प्रकाश महर्षि , पिंकी यादव ,अमित सैनी , वीजेंद्र सैनी , हेमराज बैरवा , लाला खटिक , राजू यादव , कृष्णा अवतार शर्मा , अजय मीना , मनोज मीना , विनोद चौधरी , सचिन मीना , जससु मीना , रोहित बागड़ा ,गौतम मीना ,अंकुश विजय ,राजेंद्र मीना , नवीन अब्रोल आदि सहित सेकडो कार्यकर्ता उपास्थित थे ।