स्कोडा कुशाक का मोंटे कार्लो संस्करण जयपुर में लॉन्च


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल ) । स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी मध्यम आकार की एसयूवी कुशाक का मोंटे कार्लो संस्करण पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपए है। सायशा स्कोडा के निर्देशक श्री साई गिरधर ने कहा कि मोंटे कार्लो संस्करण कंपनी की मोटरस्पोर्ट एवं रैली क्षमता को दर्शाता है। कंपनी को उम्मीद है कि मोंटे कार्लो संस्करण का अनुपात कुल बिक्री में 10 फीसदी तक पहुंच जाएगा। सेडान स्लाविया को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।