बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल) भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संसथान के अध्यक्ष देबाशीष मित्रा की अनुशंषा पर सी.ए. सचिन कुमार जैन को एथिकल स्टैण्डर्ड बोर्ड ऑफ़ आईसीएआई का विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है |
यह बोर्ड विश्व की द्वीतीय सबसे बड़ी एकाउंटिंग बॉडी भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संसथान के सदस्यों के मध्य कोड ऑफ़ एथिक्स संबंधी प्रावधानों एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानको की अनुपालना सुनिश्चित करता है |सचिन कुमार जैन 2019-22 में केंद्रीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद के सदस्य तथा पूर्व में आई सी ए आई की इनडायरेक्ट टैक्स कमिटी के सदस्य, जयपुर शाखा के कोषाध्यक्ष, वित्त एवं निवेशक संरक्षण समिति एवं प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य भी रहे है । सचिन जैन पी एच डी चैंबर ऑफ कॉमर्स के नेशनल इनडायरेक्ट टैक्स कमिटी के सदस्य, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट फेडरेशन के नेशनल एडवाइजरी सेक्रेटरी, लायन्स क्लब जयपुर प्रोफेशनल में चार्टर सेक्रेटरी, रोटरी क्लब जयपुर शिवाज के अध्यक्ष भी रहे है एवं वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के सीए प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे है ।