रेरा के अध्यक्ष श्री एनसी गोयल ने कहा कि कोरोना से रियल एस्टेट क्षेत्र व बिल्डर्स को काफी नुकसान हुआ है। इस तरह के एक्सपो से इस क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। कोरोना ने यह सीख दी है कि सभी के पास स्वयं का घर जरूर होना चाहिए। आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि कोरोना से पहले तक लोग रेंट पर या छोटे स्थानों पर रहने के आदी थे, लेकिन कोरोना के बाद लोगों की इस सोच में बदलाव आया है। इसकी को ध्यान में रखतु हुए अब बिल्डर्स अपने प्रोजेक्ट डिजाइन करने में इस बात पर विशेष ध्यान दे रहे हैं कि जरूरत पड़ने पर घरों में सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके।
क्रेडाई राजस्थान के प्रेसीडेंट, धीरेंद्र मदान ने बताया कि निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी के कारण लागत में 45 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए प्रमुख डेवलपर्स ने एक्सपो के बाद प्रोपर्टीज की बिक्री की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि इस एक्सपो में भाग ले रहे डेवलपर्स ने अपनी प्रोपर्टीज को 11 अप्रेल तक पुरानी कीमतों पर ही उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
क्रेडाई के सदस्यों ने एक्सपो के प्रायोजकों एफएस रियल्टी और आईसीआईसीआई बैंक का आभार व्यक्त किया।
उद्घाटन समारोह के बाद उद्योग मंत्री, श्रीमती शकुंतला रावत ने क्रेडाई के पदाधिकारियों के साथ एक्सपो का विजिट किया। प्रथम दिन विधायक श्री रफीक खान और चीफ टाउन प्लानर श्री आर.के. विजयवर्गीय ने भी एक्सपो का दौरा किया। यह एक्सपो 11 अप्रेल तक चलेगा।
चार दिवसीय इस एक्सपो में 4 लाख से लेकर 6 करोड़ तक की प्रॉपर्टीज ऑफर पर उपलब्ध हैं। इनमें प्रीमियम रेजीडेंशियल, अफोर्डेबल हाउसिंग, विला, टाउनशिप, कॉमर्शियल शॉप व ऑफिस, स्टूडियो, फॉर्म हाउस और रिसॉर्ट हाउसिंग जैसी प्रोपर्टीज शामिल हैं। 36 प्रमुख डेवलपर्स द्वारा जयपुर, एनसीआर, जोधपुर तथा राजस्थान के अन्य शहरों के 300 से अधिक प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित किया जा रहा है। विजिटर्स को डेली लकी ड्रॉ कूपन दिए जा रहे हैं।