'भाग्यम' एप लांच, गौरव उपाध्याय का दावा पाखंड नहीं विज्ञान है ज्योतिष


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : अनिल यादव) । 'भारतीय ज्योतिष पाखण्ड नहीं सम्पूर्ण विज्ञान है' ये दावा किया है अनुभवी ज्योतिष विशेषज्ञ गौरव उपाध्याय ने,मौका था ज्योतिष गणना पर आधारित मोबाईल एप 'भाग्यम' की लांचिग सेरेमनी। उपाध्याय के अनुसार ज्योतिष शास्त्र पांच से दस हजार साल पुराना है और यह पाखण्ड नहीं है बल्कि विज्ञान की कसौटी पर भी ख़रा उतरने वाला ज्ञान है। उल्लेखनीय है कि गौरव उपाध्याय ने विगत 16 साल की मेहनत से डेटा एनालिसिस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के मिश्रण से एक ऐसी तकनीक युक्त एप 'भाग्यम' बनाया है जो किसी के भी भविष्य का 80 से 90 प्रतिशत सटीक आकलन कर सकता है। ​गौरव उपाध्याय द्वारा निर्मित उक्त 'भाग्यम' नामक एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।