केन्द्रीय कारागार, जयपुर में बंदियों के लिए। प्रिजन स्मार्ट कार्यक्रम


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । आर्ट ऑफ लिविंग परिवार जयपुर की ओर से केन्द्रीय कारागार, जयपुर में बंदियों के लिए" प्रिजन स्मार्ट कार्यक्रम "का 5 दिवसीय कोर्स आयोजित किया गया , जिसमे  प्राणायाम,ध्यान वा सत्संग का आयोजन सेंट्रल जेल में स्थित सभागार में  किया गया। जिसमे वरिष्ठ आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षक श्री  विजय दत्त शर्मा जी   ने बंदियों को योग,प्राणायाम एवं सुदर्शन क्रिया का अभ्यास व ध्यान कराया। जेल अधीक्षक श्री राकेश मोहन शर्मा जी  ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में  60 सेअधिक बंदियों ने  भाग लिया ।कार्यक्रम में बंदियोंद्वारा नियमित योग साधना का संकल्प लिया गया।सत्संग के उपरांत कार्यक्रम में फल वितरण किया गया वा भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम करवाने का  आश्वासन दिया । अंत में जेल अधीक्षक श्री राकेश मोहन शर्मा  द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।  स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर आभा पराशर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम सेंट्रल जेल में बंदियों के उत्थान व पुनर्निर्माण  के लिए सभी जेलों में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा कराए जाते है जिनसे लाभान्वित होकर कई बंदियों के जीवन में  सुधार एवं रूपांतरण हुआ है।