प्रदेश में उद्योगों पर बिजली कटौती पर आरतिया ने की सीएम को बिजली कटौती नहीं करने की मांग


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल)। आल राज. ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आरतिया) द्वारा  वर्तमान कोयला संकट के कारण घरेलू उपभोक्ताओं के साथ साथ ही उद्योगों पर भी बिजली कटौती प्रारम्भ कर दी गई है। आरतिया प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णु भूत ने आशंका जताई कि उद्योगों पर बिजली कटौती से राज्य के व्यापार व उद्योग को क्षति होगी तथा उत्पादन में कमी तथा लागत में वृद्धि निष्चित है। कोरोना के बाद बडी मुष्किल से व्यापार व उद्योग पटरी पर लौटा है। ऐसे में बिजली की कमी के कारण व्यापार व उद्योग जगत पर बिजली कटौती से विपरित असर पडेगा। आरतिया के मुख्य संरक्षक  आशीष सराफ ने राज्य सरकार के समक्ष मांग रखी की उद्योगों पर बिजली कटौती को लागू नहीं किया जाये वरन् लोगों को बिजली की बचत एवं सौर ऊर्जा को अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया जावे।