तीन सूत्रीय कार्यक्रमों को लेकर सीए जयपुर शाखा में हुई जीएसटी की बैठक


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट: आशा पटेल)। भारतीय सी ए संस्थान की जयपुर शाखा मेंं आज दिनांक 29 अप्रेल 2022 को जीएसटी की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स जीएसटी विशेषज्ञों ने भाग लिया। 

           जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए कुलदीप गुप्ता ने बताया कि उपस्थित सभी सीए प्रोफेशनल्स से विभिन्न व्यावहारिक एवं तार्किक मुद्वों पर वार्तालाप किया और सीए संस्था के द्वारा आने वाले दिनों में निम्न मुद्वों पर कार्य सूची बनाई गईः

1. यंग सीए सदस्यों के लिये मेन्टोरशिप प्रोग्राम

2. जीएसटी से संबंधित समस्याओं के हेल्प डेस्क का गठन

3. विभिन्न यूनिवर्सिटी के साथ नोलेज शेयरिंग समझोता

4. सीए सदस्यों एवं अन्य टैक्स प्रोफेशनल के लिये सरल व व्यावाहरिक पुस्तक प्रकाशन

5. लिटिगेशन एवं अपीलीय मुद्वों के लिए वरिष्ठ सीए सदस्यों द्वारा वर्कशॉफ के माध्यम से निपुण कराना।

            जयपुर शाखा की सचिव सीए रुचि गुप्ता ने जीएसटी में विभिन्न मुद्वों पर सीए सदस्यों को प्रशिक्षित करने के शाखा स्तर पर की जाने वाली पहल के बारे में बताया और साथ ही युवा सदस्यों के लिए जीएसटी में नए रुझानों और अवसरों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम के अन्त में सभी के धन्यवाद ज्ञापित किया।