एयू बैंक ने 1:1 बोनस शेयर एवं 1 /-प्रति शेयर रु डिविडेंड की घोषणा की


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज (रिपोर्ट : आशा पटेल) । एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लि के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही और साल के वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी।

वित्त वर्ष  के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, श्री संजय अग्रवाल, एमडी और सीईओ, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कहा, “असाधारण रूप एवं  चुनौतीपूर्ण माहौल के बीच, एयू बैंक ने 19 अप्रैल, 2022 को एक स्माल फाइनेंस बैंक  के रूप में 5 वर्ष पूरे कियेI  इस उपलक्ष पर मैं एक संस्थापक और एक उद्यमी के रूप में अत्यधिक गौरवन्वित महसूस कर रहा हूँ। मैं अपने ग्राहकों, निवेशकों, कर्मचारियों और अन्य स्टेक होल्डेर्स के एयू में अटूट विश्वास के लिए आभारी हूं। मैं इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान सरकार, आरबीआई और अन्य नियामकों के समर्थन और मार्गदर्शन के लिए भी अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं। हमारे शेयरधारकों के प्रति आभार व्यक्त करने और एक एसएफबी के रूप में 5 साल के सफल समापन का जश्न मनाने हेतु, बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने तथा वित्त-वर्ष 2022  के लिए 1रुपये प्रति शेयर (प्री बोनस इश्यू) का डिविडेंड अथवा 0.50 रुपये प्रति शेयर (एक्स बोनस इश्यू) देनेकी सिफारिश की है।

वर्तमान तिमाही में हमारा वित्तीय प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है । इस वित्त वर्ष में हमने अपनी प्रावधान नीति (प्रोविजननिंग पॉलिसी) को मजबूत किया, अपने कवरेज अनुपात को बढ़ाया, अस्थायी प्रावधान (फ्लोटिंग प्रोविज़न) बनाकर और अपने बोर्ड का विस्तार करके अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए, विवेकपूर्ण तरीके से उपलब्ध हेडरूम का उपयोग किया है। इसके साथ ही मानव संसाधन, डिजिटल एसेट और ब्रांड-निर्माण में किए में निवेश कर हम ग्राहक-केंद्रित तथा भविष्य की ओर अग्रसर बैंक बनाने की दिशा में आगे बढ़े हैं। मेरा मानना है कि हम अपने मुख्य क्षेत्रों में उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए सही स्थिति में हैं। हम मुद्रास्फीति के दबावों, राजनीतिक जोखिमों और कोविड के प्रभाव को ध्यान में रखकर सावधानीपूर्वक आगे बढ़ रहे हैं।