अमेरिकी राजदूत ने की जयपुर ब्लू पॉटरी आर्ट सेंटर की विजिट


 बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल ) । जयपुर ब्लू पॉटरी आर्ट सेंटर आमेर रोड पर अमेरिकी राजदूत PATRICLA LACINA  विजिट किया और ब्लू पॉटरी को उन्होंने बहुत सराहा । वे यहां लगभग एक घंटा रुके और शॉपिंग भी की और उन्होंने ब्लू पॉटरी की 9 वीं पीढ़ी दुर्गेश दोराया कि बहुत प्रशंसा की जोकि छोटी सी उम्र में इस आर्ट को बहुत आगे ले कर जा रहे हैं ।