फर्स्ट इण्डिया एवं रीजनल मीडिया ने दर्ज की रोमाचंक जीत,लाहोटी ने किया उत्साहवर्धन


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर, 05 मार्च। पिंकसिटी प्रेस क्लब का प्रेस प्रीमियर क्रिकेट लीग-2022 का दूसरा मैच शनिवार, को के.एल.सैनी स्टेडियम में प्रातः 8.30 बजे फर्स्ट इण्डिया बनाम प्रेस क्लब स्टार के बीच खेला गया। इस अवसर पर सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी एवं स्थानीय भाजपा पार्षद आशीष शर्मा ने स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

विधायक अशोक लाहोटी ने प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी एवं लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। उन्होनें कहा कि खेलकूद के माध्यम से जीवन में सकारात्मकता के साथ ऊर्जा का संचार होता है।

मैच के दौरान उपस्थित पत्रकार एवं खिलाड़ियों ने ऑस्टेªलिया के लेग स्पीनर गेंदबाज शेन वॉर्न का हार्ट अटैक से निधन होने पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्वांजलि अर्पित की।

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने टूर्नामेण्ट के बारे में अवगत करवाते हुए खिलाड़ियों से परिचय करवाया।

क्लब महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि शनिवार को के.एल.सैनी स्टेडियम में प्रेस क्लब स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20ऑवर में 126रन बनाएं। फर्स्ट इण्डिया की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ऑवर में जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच गजराज सिंह को दिया।


वहीं दूसरा मैच दैनिक नवज्योति बनाम रीजनल मीडिया के बीच खेला गया। जिसमें दैनिक नवज्योति ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2ऑवर में 106 रन बनाएं। रीजनल मीडिया ने जबाब में 17.1ऑवर में 108 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। विजेता टीम के अंकित तिवाड़ी को 43 रनों के महत्वपूर्ण योगदान के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

पिंकसिटी प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण दीक्षित, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, नमोनारायण अवस्थी, मांगी लाल पारीक, राहुल भारद्वाज, अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव, वसीम अकरम कुरैशी उपस्थित थे।

रविवार को दैनिक भास्कर बनाम प्रेस क्लब वॉरियर्स के बीच प्रातः 9 बजे तथा रीजनल मीडिया बनाम प्रेस क्लब स्टार के बीच दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा।