‘बैंकिंग में साइबर अपराध’ विषय पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सेमिनार

 रिपोर्ट : आशा पटेल


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,मैसूर। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, बीमा कंपनियों एवं अन्‍य वित्‍तीय संस्‍थानों हेतु ‘बैंकिंग में साइबर अपराध’ विषय पर मैसूरू (कर्नाटक) में अखिल भारतीय सेमिनार का आयोजन किया. सेमिनार का उद्घाटन बैंक के मुख्‍य महाप्रबंधक (परिचालन) श्री अजय कुमार खोसला एवं विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित कर्नाटक पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (सीआईडी) के पुलिस अधीक्षक श्री एम डी शरत द्वारा किया गया. सेमिनार की पृष्‍ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बैंक के उपमहाप्रबंधक एवं प्रमुख (राजभाषा एवं संसदीय समिति) श्री संजय सिंह ने कहा कि बैंक द्वारा लगातार 8 वर्षों से हिंदी माध्‍यम में इस तरह के अखिल भारतीय सेमिनार का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें एक ज्‍वलंत विषय पर बैंकों, वित्‍तीय संस्‍थानों एवं बीमा कंपनियों के स्‍टाफ सदस्‍यों से हिंदी में आलेख आमंत्रि‍त किए जाते हैं एवं श्रेष्‍ठ आलेखों के लेखकों को प्रस्‍तुति हेतु सेमिनार में आमंत्रि‍त किया जाता है. इस बार कोरोना के दौर में साइबर अपराधों एवं  धोखाधड़ी में लगातार अत्‍यधिक बढ़ोतरी को ध्‍यान में रखते हुए “बैंकिंग में साइबर अपराध” विषय को हिंदी में विचार-मंथन हेतु चयनित किया गया. हिंदी में ऐसे सेमिनार के आयोजन का मकसद बैंक से जुड़े महत्‍वपूर्ण विषयों से संबंधित जानकारी आम लोगों की समझ में आनेवाली भाषा में उपलब्‍ध करवाना है. पुलिस अधीक्षक श्री एम डी शरत ने साइबर क्षेत्र में होने वाली धोखाधड़ियों के स्‍वरूप एवं उनकी कार्यप्रणाली पर विस्‍तृत जानकारी देते हुए आम लोगों को इसके संबंध में जागरूक करने की आवश्‍यकता पर बल दिया.

अपने अध्‍यक्षीय वक्‍तव्‍य में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मुख्‍य महाप्रबंधक (परिचालन) श्री अजय कुमार खोसला ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र साइबर हमलों से अत्‍यधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है. अतः बैंकिंग में उन्‍नत तकनीक के प्रयोग में दक्षता हासिल करने के साथ-साथ साइबर हमलों से सुरक्षा की सही जानकारी होनी जरूरी है. साइबर हमलों के स्‍वरूपों और बचाव के तरीकों का ज्ञान रखना और लोगों को इस संबंध में जागरूक करना हमारी प्राथमिकता है और इस तरह के आयोजन से साइबर सुरक्षा विषय पर लोगों में जागरूकता बढ़ेगी.

इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि के रूप में सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय (कार्यान्‍वयन), दक्षिण, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार श्री नरेंद्र मेहरा उपस्थित रहे. साथ ही, सेमिनार में बैंक के मुख्‍य सूचना सुरक्षा अधिकारी श्री सर्वेश गुप्‍ता, बेंगलुरू अंचल के महाप्रबंधक श्री सुधाकर डी नायक ए तथा क्षेत्रीय प्रमुख श्री आर मुरलीकृष्‍ण भी उपस्थित रहे. इस सेमिनार में भारतीय रिज़र्व बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं अन्‍य वित्‍तीय संस्‍थानों के उच्‍चाधिकारी तथा अन्‍य स्‍टाफ सदस्‍यों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन बैंक के सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा एवं संसदीय समिति) श्री पुनीत कुमार मिश्र ने किया.