बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल)। मंगलम ग्रुप ने हेल्थकेयर सेक्टर में कदम रखते हुए जयपुर में एक उच्च स्तरीय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल‘मंगलम प्लस मेडिसिटी शुरू किया है। मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल की निदेशक श्रीमती नेहा गुप्ता ने बताया कि मंगलम प्लस मेडिसिटी उच्च विश्वस्तरीय सुविधाओं युक्त 330 बेड का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल है जिसमें मल्टीस्पेशलिटी एवं क्रिटीकल केयर सेवायें प्रदान करायी जा रही है। इसी कड़ी में हॉस्पिटल में आपातकालीन सेवाओं के विभाग का उद्घाटन आज दोपहर श्रीमती शकुंतला रावत , उद्योग मंत्री, के करकमलों द्वारा किया गया।
श्रीमती शकुंतला रावत का मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल में आगमन होने के बाद मंगलम ग्रुप के चैयरमेन एन.के. गुप्ता ने श्रीमती शकुंतला रावत जी को फूलों का गुलदस्ता भेंट स्वागत किया। इसके बाद उद्योग मंत्री ने हॉस्पिटल का दौरा किया इस अवसर पर मंगलम ग्रुप के चैयरमेन एन.के. गुप्ता , रामबाबू अग्रवाल, विनोद गोयल एवं समस्त प्रबन्धकगण भी साथ रहे। उद्योगमंत्री ने इस दौरान हॉस्पिटल की काफी सराहना की। लगभग 4 बजे उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने फीता काटकर आपातकालीन सेवाओं के विभाग का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद श्रीमती शकुन्तला मंगलम प्लस मेडिसिटी में प्रेस से रूबरू हुई । प्रेस कान्फ्रेंस म्रे श्रीमती शकुंतला रावत एवं हॉस्पिटल प्रबन्धक गणों ने मिलकर आपातकालीन सेवा के लिए एक मोबाइल नम्बर 8905997826 का शुभारम्भ किया, जिस पर फोन करके पन्द्रह किमी के दायरे तक आप एम्बूलेंस को निःशुल्क बुला सकते हैं। हॉस्पिटल के कार्यकारी निदेशक राज के. आहुजा, मेडिकल डायरेक्टर डा. मनीष मुंजाल, डा, शब्बर एच.के. जोढ, डा. अमित भटनागर ने गुलदस्ता भेंट कर उद्योगमंत्री का स्वागत किया।
उसके बाद उद्योगमंत्री ने डाक्टर्स से हॉस्पिटल और यहां पर संचालित हो रही चिकित्सकीय सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंत्री महोदया ने कहा कि हॉस्पिटल में समस्त सेवायें सुचारू रूप से संचालित है और यह जयपुरवासियों के साथ साथ प्रदेश के समस्त लोगों के लिए भी लाभदायक साबित होगा और हैल्थकेयर से संबंधित समस्त योजनाओं का समावेश होने के कारण आमजन को निःशुल्क चिकित्सकीय सेवायें उपलब्ध हो सकेगी। मंत्री महोदया ने आगे कहा कि मंगलम ग्रुप ने आमजन को अपना आशियाना उपलब्ध कराने के संकल्प को तो साकार किया ही है, साथ ही हैल्थेकेयर के सेक्टर में भी समाज के हर वर्ग को मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सकीय सेवायें उपलब्ध करवाकर प्रदेश की प्रगति में सहयोग प्रदान किया है।
मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल के निदेशक रामबाबू अग्रवाल ने बताया कि मेडिसिटी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक कैथ लेब, मोड्यूलर ओपरेशन थियेटर सहित सभी विभागों में विशेषज्ञ एवं फिजीशियन अपनी सेवायें प्रदान कर रहें हैं।