इंटरनेशनल विमेन डे पर फोर्टिस जयपुर ने किया महिला स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित

 


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट :आशा पटेल)। "हर महिला की सफलता दूसरी महिला के लिए प्रेरणा स्त्रोत होनी चाहिए। जब हम एक दूसरे की खुशी में साथ होते हैं तो हम सबसे मजबूत होते हैं" यह विचार आज  .सेरेना विलियम्स ने फोर्टिस हॉस्पिटल में आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए ।

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल एंड यूथ फेडरेशन जयपुर ने आज  विभिन्न महिलाओं के लिए एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन  कर  महिलाओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम इंटरनेशनल विमेन डे मनाने के लिए आयोजित किया गया था, जिसे हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है।  

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता वीणा नागपाल, इंटरनेशनल पैरा.एथलीट शताब्दी अवस्थी ने विशिष्ट अतिथियों के साथ शहर में काम कर रही विभिन्न क्षेत्रों की अन्य प्रसिद्ध महिलाओं के साथ फोर्टिस जयपुर के महिला स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया।  

ईन्टरनेशनल पैरा एथलीट शताब्दी अवस्थी को बधाई देते और चर्चा करते हुए आशा पटेल

फोर्टिस जयपुर के विभिन्न विभागों से महिला स्वास्थ्य कर्मचारी -- डॉ शालू कक्कड़, एडीशनल डायरेक्टर, गायनेकोलॉजी, डॉ तृप्ति दधीच, एडीशनल डायरेक्टर, गायनेकोलॉजी, डॉ आदर्श भार्गव, निदेशक और एचओडी, गायनेकोलॉजी, डॉ रितु शर्मा, एडीशनल डायरेक्टर, एनेस्थिसियोलॉजी, डॉ ज्योत्सना भार्गव, एडीशनल डायरेक्टर, एनेस्थिसियोलॉजी, डॉ प्रिया गोयल, कंसलटेंट, एनेस्थिसियोलॉजी, डॉ नीतू रामरखियानी, डायरेक्टर, न्यूरोलॉजी विभाग, डॉ मुक्ता भटनागर, सीनियर कंसलटेंट, कार्डियक एनेस्थीसिया, डॉ मंजरी शर्मा, सीनियर कंसलटेंट, इंटरनल मेडिसिन, जिजिमोल जेम्स, चीफ ऑफ नर्सिंग आदि को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।

यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष  रवींद्र सिंह राठौर ने कहा, "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम इंटरनेशनल विमेन डे के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं। महिलाएं हम सभी के जीवन में एक प्रमुख भूमिका निभाती हैं तथा वे हमारे लिए जीवन भर त्याग करती हैं जिसकी सराहना अवश्य करनी चाहिए।"