बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । ‘शब्द संसार के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री श्रीकृष्ण शर्मा को उनकी हिन्दी की अनन्य सेवाओं के लिए जोधपुर विश्वविद्यालय के कुलपति रहे डॉ. प्रवीणचन्द्र त्रिवेदी ने उनके निवास पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
श्री श्रीकृष्ण शर्मा को यह सम्मान हिन्दी भाषा संवर्द्धन में उल्लेखनीय योजन के लिए दिया गया। श्री शर्मा राष्ट्रीय हिन्दी परिषद्] मेरठ से हिन्दी शिरोमणि] हिन्दी साहित्य सम्मेलन] प्रयाग से साहित्य वारिधि] भारतीय वांग्मय पीठ] कोलकाता से भारत गौरव‘और विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ द्वारा भारत गौरव से अलंकृत हो चुके हैं। श्री शर्मा पिछले एक दशक से साहित्य चन्द्रिका‘पत्रिका के माध्यम से शुद्ध हिन्दी का अभियान चला रहे हैं।