इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व प्रांत पाल महामहिम आर एस भार्गव, प्रांतपाल श्री ए के मंगल, चेंबर भवन मानद महासचिव श्री के एल जैन क्लब के अध्यक्ष श्री सुधीर पालीवाल सचिव आनंद मेहरवाल, प्रसिद्ध गांधीवादी श्रीमती मृदुला जी, संस्था की सचिव डॉ. शिवा लोहारिया, कोषाध्यक्ष रामगोपाल जैन, रोटरी क्लब पिंक सिटी के अध्यक्ष श्री कमल भातरा, सागर गैस एजेंसी की प्रोपराइटर एवं समाज सेविका श्रीमती गोमा सागर सहित कई अतिथियों ने महिलाओं का सम्मान किया।
इस अवसर पर डॉ शिवा लोहारिया ने योग और प्राकर्तिक चिकित्सा की संस्था में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी, सुनीता शर्मा ने आहार पर अपने वक्त्तव्य में बताया कि हमारे शरीर की 80 प्रतिशत आहार की महत्ता पर जोर दिया ,सुश्री हनी सिंहल ने प्राणिक हीलिंग के बारे में बताया कि प्राण ऊर्जा से शरीर चक्रों को उर्जित कर बीमारियों से निरोग हुआ जा सकता है प्राकृतिक चिकित्सक रेख राज चौहान ने ग्रहणीओं में तनाव ,ब्लड प्रेशर, हृदय रोग व महिलाओ से संबंधित रोग से मुक्ति पाने के लिए प्राणिक हीलिंग विद्या सीखने पर जोर दिया सभी महिला पुरुष इसे 2 दिन के बेसिक कोर्स में सीख सकते हैं वह आगे एडवांस कोर्स भी किए जा सकते हैं और शेफालिका ने द्वि ह्रदयध्यान विधि का अभ्यास करवाया, बालिकाओं मोक्षा लोहारिया संस्कृति ,और बालक निपुण चतुर्वेदी ने संगीतमय योग का प्रदर्शन किया तथा कई महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिनमे शिक्षा क्षेत्र मे मिथलेश राठौर , खुशबू शर्मा , प्राणिक चिकित्सा क्षेत्र मे हनी सिंघल, महिलासशक्तिकरण के लिए दाखु देवी, महर्षि दयानंद योग इंस्टीट्यूट से सोनिया सिंह, झुग्गी स्कूल मे शिक्षा के लिए रेखा चतुर्वेदी , गांवों के स्कूल में बालिका हेतु सेवाएं देने हेतु शुभा शर्मा का सम्मान किया गया । मंच संचालन व आभार प्रदर्शन सुधीर पालीवाल ने किया ।