पीपीएल : प्रेस क्लब वारियर्स एवं रीजनल मीडिया की जीत जयपुर


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर। 10 मार्च । पिंकसिटी प्रेस क्लब का प्रेस प्रीमियर क्रिकेट लीग.2022 में गुरूवार को प्रेस क्लब वारियर्स बनाम सच बेधड़क के बीच खेला गया। दूसरा मैच प्रेस क्लब स्टार बनाम रीजनल मीडिया के बीच खेला गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने टॉस किया।

पहले मैच में प्रेस क्लब वारियर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 217 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसका पीछा करते हुए सच बेधड़क की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खो कर मात्र 110 रन ही बनाये | प्रेस क्लब वारियर्स ने 107 रन के अंतराल से ये मैच आसानी से जीत लिया । प्रेस क्लब वारियर्स के अजय भारतीय को मेन ऑफ़ द मैच दिया गया ।


वही दूसरा मैच प्रेस क्लब स्टार बनाम रीजनल मीडिया के बीच खेला गया जिसमे प्रेस क्लब स्टार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 123  बनाये | जबाब में रीजनल मीडिया की टीम ने 19. 4 ओवर में 5 विकेट खोकर ये मैच आसानी से जीत लिया ।

रीजनल मीडिया के मनीष दीक्षित को 30 रन बनाने और 3 विकेट लेने पर मेन ऑफ द मैच चुना गया ।