आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग एंड बिजनेस के 'पिंक सिटी डिजाइन कॉन्फ्लुएंस' का समापन


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर (रिपोर्ट : आशा पटेल )। 16 मार्च 2022 । डिजाइन को जीवन जीने के तरीके के तौर पर बढावा देने के संकल्प के साथ आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस की ओर से आयोजित पिंक सिटी डिजाइन कॉन्फ्लुएंस का आज यहां समापन हो गया। इस कार्यक्रम का समापन रंगारंग डिजाइन अवार्ड समारोह के साथ हुआ। इसका आयोजन डिजाइन कल्चर इनिशिएटिव के तत्वावधान में हुआ।

इस कॉन्फ्लुएंस के दौरान 30 से अधिक वक्ताओं ने हिस्सा लिया और इस दौरान 20 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इनमें डिजाइनिंग के क्षेत्र के विद्वान, डिजाइन प्रोफेशनल, शिक्षाविद, शोधकर्ता आदि शामिल थे। इवेंट थीम और सब-थीम पर हाइब्रिड इवेंट में छात्रों के लिए 30 से अधिक शोध, डिजिटल पोस्टर और इंस्टॉलेशन प्रदर्शित किए गए।

इस कार्यक्रम में कई स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को डिज़ाइन कल्चर अवार्ड्स 2022 और  डिज़ाइन स्कूल अवार्ड्स 2022 से सम्मानित किया गया। पैलेस स्कूल और ब्लू बेल्स स्कूल ने उत्कृष्ट रचनात्मक स्कूल पुरस्कार जीता। डीएलएफ पब्लिक स्कूल की पारुल छाबड़ा और सुबोध पब्लिक स्कूल के मि. मनीष जैन को इनोवेटिव टीचर अवार्ड से पुरस्कृत किया गया, जबकि डिजाइन लीडरशिप का सम्मान डीएलएफ पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सीमा जेरथ और सुबोध पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल कमलजीत यादव ने हासिल किया।

पिंक सिटी डिज़ाइन कॉन्फ्लुएंस की सफलता पर, आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस की संस्थापक और निदेशक अर्चना सुराणा ने कहा, “पिंक सिटी डिजाइन कॉन्फ्लुएंस को लेकर विशेषज्ञों, डिजाइनरों, विद्वानों, प्रोफेशनल्स‚ शिक्षाविदों और छात्रों की तरफ से हमें जो सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं उनसे हम बहुत अधिक रोमांचित हैं। इस कार्यक्रम ने इन विचारवान लीडर्स और और इस क्षेत्र के अग्रणी विशेषज्ञों को डिजाइन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक मंच पर लाया। इस दौरान उनके बीच कई दौर के विचार विमर्श एवं मंथनों का आयोजन हुआ ताकि  सबसे अच्छे डिजाइनिंग विचार हमारे सामने आ सके। हमें उम्मीद है कि इस कॉन्फ्लुएंस में हुए विचार – विमर्श के आधार पर जो सुझाव मिले हैं उससे नीति निर्धारकों को डिजाइन की शक्ति का उपयोग करके मौजूदा शैक्षिक चुनौतियों का समाधान करने में मदद मिलेगी ताकि नई वैशिक परिदृश्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सभी के लिए आजीवन अवसर सुनिश्चित हो सके। ”

इस कार्यक्रम में, विश्व डिजाइन संगठन की अध्यक्ष श्रीनि श्रीनिवासन और कैलिफोर्निया के  पालो ऑल्टो स्थित क्रिएटिव प्रोडक्ट डिजाइन एलयूएमआईयूएम के सीईओ को डिजाइन क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और इस क्षेत्र में उनके कार्यों के लिए एक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। 

नए विश्व की उभरती अर्थव्यवस्थाओं का समर्थन करके किस तरह से डिजाइन-प्रौद्योगिकी शिक्षा का लाभ उठाया जा सकता है, इस विषय पर विचार विमर्श करने तथा शिक्षा और उद्योग क्षेत्रों के बीच एक इंटरफेस बनाने के उद्देश्य से इस कॉन्फ्लुएंस के पहले संस्करण का आयोजन किया गया।

दो दिनों के कार्यक्रमों के दौरान 5 उद्योग पैनल आयोजित किए गए, जिसमें निम्नलिखित विषय शामिल थे:

 

• ब्रह्मांड के भीतर मेटावर्स का अनुभव

• मेटेरियलाइज बनाम डिमेटेरियलाइज : समाज के लिए उभरते रुझान 5.0

• आधुनिक दुनिया के लिए बायोहिलिक इंटीरियर

• कृष्ण जगोटा द्वारा अहा मोमेंट्स बनाने पर सत्र का आयोजन

• आभूषण उद्योग के साथ फोरम और फंक्शंस

• डिजाइन लीडरशिप में महिलाएं : मानसिकता में बदलाव

समापन सत्र में, ऑथेंटिक डिज़ाइन के संस्थापक और मुख्य डिजाइनर, माइक्रोसाफ्ट के यूजर एक्सपेरिएंस के पूर्व निदेशक सूर्या वंका ने मुख्य भाषण दिया।

राजस्थान सरकार के पर्यटन, कला और संस्कृति की मुख्य सचिव आईएएस गायत्री ए. राठौर, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सलाहकार प्रद्युम्न व्यास, राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान के पूर्व निदेशक, एनआईडी के लाइफस्टाइल एक्सेसरी डिज़ाइन के संस्थापक संकाय और प्रमुख डिजाइनर शिमूल व्यास,  और अहा! मोमेंट्स के निर्माता, एसोसिएशन ऑफ डिज़ाइनर्स ऑफ़ इंडिया (मुंबई चैप्टर) के प्रेसिडेंट कृष्ण जगोटा ने अपनी उपस्थिति से पुरस्कार समारोह की शोभा बढ़ाई।