रिपोर्ट : आशा पटेल
ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक श्री आर. के. वर्मा ने बताया कि ईपीसीएच पहले ही 12 से अधिक वर्चुअल मेलों और बीएसएम का आयोजन कर चुका है. वर्चुअल बीएसएम ने खरीदारों और विक्रेताओं को डिजिटल मोड के माध्यम से जोड़ा है और सफलतापूर्वक कारोबार किया है. श्री आर. के. वर्मा ने सभी खरीदारों और प्रदर्शकों को बीटूबी मैचमेकिंग करना जारी रखने की ईपीसीएच की प्रतिबद्धता व्यक्त की और वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार के साथ ही साथ ही वर्चुअल बीएसएम को बढ़ावा देने के लिए अफ्रीकी और वाना क्षेत्रों के भारतीय मिशन को धन्यवाद दिया जिससे प्रतिभागियों को उत्साहजन प्रतिक्रिया मिली. उन्होंने आगे कहा कि इश पहले से इन क्षेत्रों में व्यापार बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होगा.
बीएसएम के लिंक पर जाएंः https://indianhandicrafts.epch.in/
ईपीसीएच महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि 2020-21 के दौरान हस्तशिल्प का निर्यात 25679.98 रुपये (3459.75 मिलियन अमेरिकी डॉलर) था और 2021-22 के पहले 10 महीनों यानी अप्रैल-जनवरी 2021-22 के दौरान अनुमानित निर्यात 27146.41 करोड़ (3651.14 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है.