रिपोर्ट : आशा पटेल
बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । देश का अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्राहकों को बैंक खाते में लेनदेन की जानकारी उनकी पसंदीदा भाषा में उपलब्ध कराने संबंधी विकल्प के प्रचार-प्रसार हेतु अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (21 फरवरी) के अवसर पर अपनी शाखाओं में तीन दिवसीय एसएमएस लॉग-इन दिवस का आयोजन कर रहा है. बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई इस सुविधा के विकल्प का चयन कर ग्राहक अपनी पसंदीदा भाषा में एसएमएस प्राप्त कर सकेंगे. इस हेतु ग्राहकों को बैंक में दर्ज अपने मोबाइल नंबर से 8422009988 नंबर पर हिंदी भाषा के लिए LANG<स्पेस>HIN एसएमएस भेजना होगा. अन्य भाषाओं के लिए HIN की जगह TAM (तमिल), KAN (कन्नड़), ASM (असमिया), BEN (बांग्ला), GUJ (गुजराती), MAL (मलयालम), MAR (मराठी), ORI (उडि़या), PAN (पंजाबी), TEL(तेलुगू), URD (उर्दू) भेजना होगा.
बैंक विभिन्न माध्यमों से इस सुविधा को अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहा है. इस दिशा में कार्य करते हुए बैंक की योजना है कि आगामी 18, 19 एवं 21 फरवरी 2022 को देश भर में एसएमएस लॉग-इन दिवस के माध्यम से अधिक से अधिक ग्राहकों को इस सुविधा से जोड़ा जाए. गौरतलब है कि वर्तमान में बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने ग्राहकों को अंग्रेजी सहित 12 भारतीय भाषाओं में लेनदेन संबधी एसएमएस की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके. बैंक की इस पहल का लक्ष्य न केवल बैंकिंग सेवाओं को सरल एवं पारदर्शी बनाना है बल्कि ग्राहकों को अपने खाते में लेनदेन संबंधी गतिविधियों से वाक़िफ भी रखना है. आगामी अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर बैंक की यह पहल अपने आप में विशेष है.